
देवी धाम मार्ग पर पुलिया धंसने से 4 पहिया वाहनों का प्रवेश बन्द बाइक सवार के लिए जोखिम भरा सफर,सोनहत वासियों के आस्था के केन्द्र है देवीधाम,रोज पहुचते है श्रद्धालु,कर्क रेखा और समय मानक रेखा का संगम भी इसी मार्ग से
-राजन पाण्डेय-
सोनहत,13 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। विकासखण्ड मुख्यालय सोनहत के पंडो पारा क्षेत्र स्थित देवी धाम मार्ग में बनी ह्यूम पाइप पुलिया धस गई है जिससे आवागमन ठप्प हो गया है। उल्लेखनीय है कि बरसात पूर्व ही गर्मी के समय आस पास मिट्टी मुरुम सड़क और 3 नग ह्यूम पाइप पुलिया इस मार्ग पर बनाये गए थे, सड़क की स्थिति काफी हद तक ठीक है लेकिन ह्यूम पाइप पुलिया निर्माण में मानकों का ख्याल नही रखा गया ह्यूम पाइप बिछा कर उसके ऊपर मिट्टी डाल दिया गया दोनों किनारों पर कोई बिंग वाल नही बनाया गया न ही मिट्टी रोकने कोई इंतजाम किए गए जिसका परिणाम यह हुआ कि पहली बारिश में हु पुलिया धस गई और पूरी तरह धस गई मिट्टी भी बह चुकी है और काफी बड़ा गड्ढा हो गया है जिससे पानी बह रहा है। उक्त मार्ग पर लगभग 3 से 4 ह्यूम पाइप पुलिया बनाई गई है जिसमे एक पूरी तरह धस गई है और बाकी 2 धंसने के कगार पर है उसकी मिट्टी कट गई है। ऐसे में बाकी पुलिया भी कितने दिन टिकेगी इसकी कोई गारंटी नही है।
आवागमन ठप ग्रामीणों में नाराजगी
पुलिया धंसने से आवागमन ठप है और ग्रामीणों में नाराजगी का आलम है ग्रामीणों की मांग है जल्द से जल्द पुलिया के मरम्मत हो ताकि आवागमन सुगम हो जाये, पंडो पारा सोनहत खुटरा पारा के ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवारों के लिए फिलहाल यहां आवागमन जोखिम भरा हो गया है जल्द मरम्मत नहीं हुआ तो कोई दुर्घटना घट सकती है।
प्रकृति की अनुपम छटा एवं आस्था का केंद्र भी है देवीधाम
सोनहत का देवी धाम अत्यंत प्राचीन स्थल है जहां पर माँ ज्वालामुखी बिराजमान है और इनका मंदिर है लोग यहां पर अपनी आस्था को लेकर पूजन करने आते हैं मंदिर काफी प्राचीन है। ग्रामीणों की आस्था एवं मांग पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने यहां पर एक शेड भी बनवाया जिसके बाद लोगो को पूजन एवं भक्ति कार्यक्रम करने में काफी सुविधा हो गई है। मंदिर के नीचे कल कल करता झरना बहता है और सामने में पहाड़ के साथ प्रकृति की हरियाली भी है जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है। यहां पर लोग पिकनिक मनाने भी आते हैं लेकिन मार्ग में पुलिया के धंस जाने से लोगों का आवागमन अब बन्द हो गया है।
कर्क रेखा और भारतीय मानक समय रेखा के संगम स्थल का मार्ग भी यही है
भारत देश में देशांतर रेखाएं और कर्क रेखा को कल्पित रूप में गुजरती माना गया है। 82.5 उत्तर पूर्व देशांतर तथा 23.23कर्क रेखा छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरती हैं। सौभाग्य की बात यह है कि यह दोनों रेखाएं हमारे विकास खंड के मुख्यालय से गुजरती हुए सोनहत को भौगोलिक नक्शे के क्षेत्र में एक विशिष्ट स्थान दिलवाती है। सोने पे सुहागा वाली बात ये है की भारतीय मानक समय रेखा 82.3 तीन एवं कर्क रेखा 23.5 दोनों का संगम स्थल भी नगरी के पास मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर पश्चिम में पंडो पारा स्थित है जो अपने गर्भ में देवी धाम नाम से प्रसिद्ध देवी के मंदिर हेतु अत्यंत प्रमुखता से जाना जाता है। यही मां देवी धाम के मंदिर से उत्तर पूर्व की दिशा में लगभग 800 से 1000 मीटर की दूरी पर इन दोनों रेखाओं का मिलन बिंदु है। जहां पर बिलकुल आसानी से मां भगवती के मंदिर तक दुपहिया वाहन से पहुंचकर शेष दूरी पैदल पहाड़ी रास्तों से गुजर कर तय की जा सकती है एवं इस स्थान पर जाकर इस अद्वितीय भौगोलिक स्थिति को जाकर अवलोकित किया जा सकता है। लेकिन पुलिया धसने से इस स्थल पर जाने वाले लोग नहीं पहुच पा रहे हैं।
पुलिया का जल्द हो मरम्मत-पुष्पेंद्र
कोरिया जन सहयोग समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े ने वन विभाग से उक्त पुलिया के मरम्मत सहित शेष अन्य पुलिया जो धसने के कगार पर है के मरम्मत की मांग किया है ताकि मार्ग पर सही ढंग से आवागमन हो सके,उन्होंने कहा इस सबन्ध में वन परिक्षेत्राधिकारी से चर्चा कर शीघ्र मरम्मत की मांग करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur