Breaking News

अम्बिकापुर@गांधी चौक प्रीमियम शराब दुकान के बाहर दो शराबी ने मचाया उत्पात

Share

अम्बिकापुर,13 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। शहर के गांधी चौक स्थित प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकान इन दिनों नशेडि़यों का अड्डा बनती जा रही है। रविवार देर रात इस दुकान में शराब नहीं मिलने से बौखलाए दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। शराब न मिलने पर दोनों युवकों ने पहले दुकान पर पथराव किया और फिर वहां तैनात गार्ड की बाइक में तोड¸फ ोड़ कर दी। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गौर करने वाली बात यह है कि जिस शराब दुकान पर यह उपद्रव हुआ,उसके ठीक बगल में पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल और एडिशनल एसपी का बंगला है। इसके बावजूद नशेडिय़ों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे सरकारी सुरक्षा व्यवस्था की परवाह किए बिना खुलेआम उपद्रव कर रहे हैं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। दो युवक रात करीब 10 बजे के बाद स्कूटी से शराब लेने पहुंचे हैं। दुकान बंद होने के कारण दोनों आक्रोशित हो गए।
युवकों ने पहले सडक किनारे लगी सुरक्षा गार्ड की बाइक को उठाकर पटक दिया। इसके बाद दुकान में पत्थराव करते सीसीटीव में दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह प्रीमियम शराब दुकान खुलने के बाद से यहां शराबियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। देर रात तक दुकान के आसपास नशे में धुत युवक घूमते देखे जा सकते हैं। शराब दुकान के कारण गांधी चौक जैसे संवेदनशील इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। मामले में आबाकारी अधिकारी एलके गायकवाड़ ने बताया कि रविवार की रात को दो युवकों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। विभाग के दारोगा मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में की है।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply