फर्जी पट्टों की जांच और निरस्तीकरण की मांग…
अम्बिकापुर,13 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के उदयपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पेण्डरखी और ग्राम मेन्डरी में वन अधिकार पट्टों को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बडि़यों की शिकायत सामने आई है। ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर सरगुजा को एक लिखित शिकायत सौंपकर ग्राम की वर्तमान सरपंच विसजो बाई और वन अधिकार समिति अध्यक्ष कलम साय के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार,सरपंच और वन अधिकार समिति अध्यक्ष आपस में पति-पत्नी हैं और पिछले 10 वर्षों से वन अधिकार पट्टा दिलाने के नाम पर ग्रामवासियों से मोटी रकम वसूलते आ रहे हैं। आरोप है कि केवल अपने नजदीकी लोगों या अधिक धन देने वालों को ही वन अधिकार पट्टा जारी किया गया है, जबकि वास्तविक पात्र और 70-80 वर्षों से वन भूमि पर काबिज भूमिहीन आदिवासी आज भी उपेक्षित हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि कई मामलों में जिस भूमि पर किसी अन्य ग्रामीण का वास्तविक कब्जा है, उस पर फर्जी तरीके से किसी और को पट्टा जारी कर दिया गया है,जिससे गांव में आए दिन विवाद और मारपीट की स्थिति बनती रहती है। यह स्थिति गांव में सामाजिक अशांति का कारण बन रही है। एक अन्य गंभीर शिकायत के तहत यह भी आरोप लगाया गया है कि ग्राम पेण्डरखी के पट्टों के आधार पर राजस्व अभिलेखों में फर्जी प्रविष्टियां कराई गई हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वन अधिकार पट्टों के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड जैसे बी-1 और खसरा में पट्टाधारियों का नाम भूमि स्वामी के रूप में दर्ज करवा दिया गया है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने इस फर्जी रिकॉर्ड के आधार पर बैंकों से भारी मात्रा में ऋण भी ले लिया है। शिकायत में कई भूमियों के खसरा नंबर और फर्जी पट्टाधारियों के नामों का उल्लेख करते हुए इन सभी प्रविष्टियों की उच्च स्तरीय जांच और निरस्तीकरण की मांग की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur