पटना,13 अक्टूबर 2025। सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में टूट के संकेत दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने अपने नेताओं से बिहार की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी है। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे अपने घर पर शकील अहमद,राजेश राम और कृष्णा अल्लावरू,नासिर हुसैन,केसी वेणुगोपाल के साथ मीटिंग की। कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं को दिल्ली में रुकने के निर्देश दिए हैं। इधर,कांग्रेस की मीटिंग के बीच लालू ने अपने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल बांटना शुरू कर दिया है। बेगूसराय के मटिहानी सीट से बोगो सिंह को आरजेडी का सिंबल मिला है। इसके साथ ही भोजपुर के संदेश से अरुण यादव के बेटे दीपू यादव को लालू प्रसाद ने पार्टी का सिंबल दिया है। परबत्ता से संजीव सिंह को भी सिंबल मिला है। वे जदयू से राजद में आए हैं। वहीं, पटना में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी एक ही फ्लाइट से आए, लेकिन दोनों अलग-अलग बाहर निकले। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बातचीत भी नहीं हुई।
सहनी को 18 सीटों का ऑफर, उनमें 10 राजद कैंडिडेट होंगे : कांग्रेस ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को भी दिल्ली बुलाया गया है। सूत्रों की माने तो मुकेश सहनी को राजद ने 18 सीट का ऑफर दिया है। इन 18 सीटों मे से राजद ने 10 अपने उम्मीदवार बनाने की शर्त रखी है। यानी 8 उम्मीदवार मुकेश सहनी के होंगे और 10 उम्मीदवार राजद के होंगे, जो वीआईपी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। कहा जा रहा है कि राजद ने क्लियर कर दिया है, अगर चुनाव लड़ना है तो इसी शर्त पर लड़ना होगा।
राजद ऑफिस से उम्मीदवारों को गया फोन : राजद ने नामांकन शुरू करने के लिए उम्मीदवारों को निर्देश दिया है। रविवार को राजद कार्यालय से पहले चरण के तहत उम्मीदवारों को जल्द से जल्द नामांकन के लिए कहा गया है। राजद ने उन सीटों पर नामांकन की तैयारी की है, जहां समझौते पर कोई विवाद नहीं है। बताया गया कि बैठक के बाद लालू परिवार आज शाम तक पटना वापस आएगा। इसके बाद पटना के एक पोलो रोड स्थित अपने आवास पर तेजस्वी यादव पार्टी नेताओं से साथ बैठक करेंगे।
कांग्रेस उम्मीदवारों को शर्तों के साथ नामांकन की देगी अनुमति
राजद के साथ सीट बंटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बन पाने के कारण कांग्रेस ने अलग रणनीति बनानी शुरू कर दी है। पार्टी ने राजद पर दबाव बनाने के लिए 76 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है। आज दिल्ली में होने जा रही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। इसके बाद पहले चरण के उम्मीदवारों को नामांकन करने के लिए सशर्त अनुमति दी जाएगी। समझौता हो जाने के बाद कांग्रेस के खाते में सीट नहीं आने पर नामांकन वापसी के लिए भी कहा जा सकता है। पहले चरण के चुनाव की नामांकन वापसी की समय-सीमा 20 अक्टूबर है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur