कोरबा,12 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। कोरबा से बनारस जा रही एक बस में छापामार कार्यवाही कर बलरामपुर जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र की चौकी वाड्रफनगर की पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बड़ी खेप के साथ दो कथित तस्करों को पकड़ा है। बताया जा रहा हैं कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोरबा से दो युवक बैग में अवैध मादक पदार्थ लेकर बस से बनारस की ओर रवाना हुए हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी वाड्रफनगर ने टीम गठित कर नाकाबंदी शुरू कर दी। रात्रि लगभग 12ः30 बजे उक्त बस वाड्रफनगर चौकी के सामने पहुंची, जिसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली। बस के ऊपरी बर्थ पर बैठे दो युवकों के पास रखे दो बैगों की जांच में प्रत्येक के पास 2.100 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। कुल 4.200 किलो गांजा जब्त कर अपराध क्रमांक 188/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में दोनों व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा से लेकर आए थे और उत्तरप्रदेश में बेचने के उद्देश्य से परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर रामानुजगंज न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक रामजीत राम, अंकित जायसवाल, देव कुमार, गोपाल सैनिक एवं धीरेन तिवारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur