6.5 किलोग्राम अवैध गांजा पूर्व मे किया गया था बरामद
अम्बिकापुर,12 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15/09/25 कों थाना कोतवाली पुलिस टीम कों जरिये मुखबीर सूचना मिली कि सतगुरु कबीर आश्रम बस स्टैंड के पीछे संदेही सफ़ेद रंग के प्लास्टिक बोरा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतज़ार कर रहा हैं, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर संदिग्ध की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।
आरोपी द्वारा अपना नाम आशुतोष शर्मा आत्मज विजय नारायण शर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन परसौना थाना घोरावल जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश का होना बताया,पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे में रखे सफ़ेद प्लास्टिक बोरा की तलाशी लेने पर कुल 6.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 125000/- रुपये जप्त किया गया, एवं आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा को गुरुचरण यादव के कहने पर उड़ीसा जाकर उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीदी कर बिक्री करने हेतु लाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 656/25 धारा 20(बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था,पुलिस टीम द्वारा मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए गांजा की खेप मंगाने वाले आरोपी गुरुचरण यादव का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया,जो आरोपी द्वारा अपना नाम गुरुचरण यादव आत्मज धनेश यादव उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम सरौली पोस्ट खैराही थाना करमा जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, आरक्षक मंटू गुप्ता,देवेंद्र पाठक सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur