धमतरी,12 अक्टूबर 2025। एसपी के निर्देशन में थाना प्रभारी रूद्री द्वारा खाद्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में अवैध पान मसाला मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में वैधानिक कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान ग्राम शकरवारा थाना रूद्री जिला धमतरी स्थित आरोपी प्रहलाद उर्फ पहलू मूलवानी पिता हरजस मूलवानी, उम्र 49 वर्ष, निवासी सिहावा चौक धमतरी के गोदाम मकान में दबिश दी गई। तलाशी के दौरान आरोपी द्वारा अवैध रूप से आशिकी नामक पान मसाला का निर्माण एवं भंडारण किया जाना पाया गया।
आरोपी द्वारा बिना अनुमति पान मशाला मैन्युफैक्चरिंग कर मानव स्वास्थ्य को हानि पहुँचाने वाले पदार्थों का अवैध भंडारण करने पर थाना रूद्री में अपराध क्रमांक 46/2025, धारा 318 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि धमतरी पुलिस द्वारा अवैध व्यापार, मादक पदार्थ, और जन-स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले उत्पादों के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur