कोरबा@एसईसीएल की ठेका कंपनी ने महिला बाउंसरों से ग्रामीण को पिटवाया

Share


कोरबा-कुसमुण्डा,12 अक्टूबर 2025। एसईसीएल की ठेका कंपनी में सुरक्षा के नाम पर रखे गए बाउंसरों द्वारा पिछली बार महिला भूविस्थापितों के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ है और इस बीच बाउंसरों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी जो कंपनी में नौकरी से बिठाए जाने के बाद कम मांगने गया हुआ था। इतना ही नहीं इस पिटाई का वीडियो बनकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया गया। इस मामले को लेकर भूविस्थापित भड़के हुए हैं। कुसमुंडा क्षेत्र के चंद्रनगर के भूविस्थापित किसान समीर पटेल के साथ यह वाकया हुआ है। जानकारी के अनुसार, नीलकंठ कंपनी में उसे हेल्पर का कम दिया गया था, मगर वह ड्राइवर की नौकरी की मांग कर रहा था और इसके लिए पिछले एक साल से चक्कर काट रहे समीर पटेल को कंपनी के एचआर मुकेश सिंह ने ऑफिस बुलाया। किसान को उम्मीद थी कि इस बार बात बन जाएगी,लेकिन उल्टा उसके साथ बदसलूकी हो गई। इस वाकए के वीडियो में नजर आ रहा रहा है कि एचआर मुकेश सिंह ने महिला बाउंसरों से समीर पटेल की पिटाई करवा दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब भूविस्थापितों को रोजगार देने का वादा खुद कंपनी ने किया था,तो अब ऐसे व्यवहार का क्या मतलब?


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply