Breaking News

बिलासपुर@सिंहदेव को एक दिन का सीएम बना देंगे,साय की कुर्सी पर बैठाकर सम्मान कर देंगे : चंद्राकर

Share


बिलासपुर,11 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने बिलासपुर में कहा कि हम टीएस सिंहदेव को एक दिन का मुख्यमंत्री बना देंगे। अगर वो चाहें तो साय की कुर्सी पर बैठाकर उनकी यह इच्छा हम पूरी कर देंगे। हम सीएम बनाकर उनका सम्मान कर देंगे,क्योंकि कांग्रेस में तो उनका कुछ होना नहीं है। दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव लड़ेगी। साथ ही कहा कि मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है। ऐसा कौन कहेगा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता। बिलासपुर में शुक्रवार को सिंहदेव ने ये बयान दिया था,जिस पर चंद्राकर ने तंज कसा है। दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान चल रहा है।
कांग्रेस के प्रभारी और केंद्रीय पर्यवेक्षक जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां हो रही हैं। कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर रहे हैं। इसी को लेकर टीएस सिंहदेव शुक्रवार को बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम बनने की इच्छा जताई थी। सिंहदेव ने कहा था कि आने वाले 2028 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव लड़ेगी। ऐसा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कह चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले भी मेरा नाम सीएम के लिए चला। ढाई-ढाई साल के सीएम के मुद्दे पर मीडिया ने लगातार मुझे बनाए रखा। बाकी, पार्टी का निर्णय अंतिम रहता है। मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे सीएम नहीं बनना है। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में किसी के चेहरे पर चुनाव लड़ना अपवाद होता है। ज्यादातर 90′ चुनाव सामूहिक नेतृत्व से ही लड़ा जाता है। सिंहदेव के बयान पर बिलासपुर में विधायक अजय चंद्राकर ने तंज कसते कहा कि हम सीएम बनाकर सिंहदेव का सम्मान कर देंगे, क्योंकि कांग्रेस में तो उनका कुछ होना नहीं है।
किसी को भी कोई हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए। इसी दुनिया में उसे पूरा कर लेना चाहिए। उनको गांधी परिवार ने धोखा दिया।
राजनीतिक लाभ लेने के लिए समाज को बांट रहे
इसके अलावा बिलासपुर में सिंहदेव ने ष्टछ्वढ्ढ पर जूता फेंकने के सवाल पर कहा था कि देश में राजनीतिक लाभ लेने के लिए समाज को बांटने का काम किया जा रहा है और वातावरण को दूषित किया जा रहा है। किसी समाज या जाति से सीमित मामला हो ये नहीं हो सकता।

सिंहदेव ने कहा कि सर्वोच्च संवैधानिक स्थान पर जो व्यक्ति बैठा है उसका अनादर करेंगे तो संपूर्ण संवैधानिक व्यवस्था का आप अनादर करते हैं। दुर्भाग्य से देश की राजनीति धर्म और जाति की हो गई है। जैसे ही यह मामला आया, सनातन की बात आ गई जिसके बाद दूसरे पक्ष ने अनुसूचित जाति की बात ले आई।

उन्होंने कहा कि देश की संविधान और संवैधानिक पद की गरिमा को सामने नहीं लाई गई। जिस तरह की घटना है क्रिया की प्रतिक्रिया हो रही है, यह ठीक नहीं है।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply