Breaking News

पटना@मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा,बीजेपी का सच्चा सिपाही हूं और आगे भी रहूंगा : पवन सिंह

Share


पटना,11 अक्टूबर 2025। भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से चल रहे विवाद के बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है। पवन सिंह ने कहा, मैं पवन सिंह अपने भोजपुरिया समाज को बताना चाहता हूं कि मैंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी जॉइन नहीं की थी। न ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा। कल ही उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। 20 मिनट की मुलाकात में उन्होंने कहा था- मेरे साथ अन्याय हुआ। ऐसा किसी और महिला के साथ नहीं होना चाहिए। पवन सिंह ने हाल ही में दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जिसके बाद से भोजपुरी स्टार के बीजेपी में दोबारा आने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। पवन सिंह पहली बार 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर उन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। निर्दलीय चुनाव लड़ने पर 22 मई 2024 को भाजपा ने पवन सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया। उस वक्त वे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे। दिल्ली में नेताओं से मिलने के बाद पवन सिंह ने कहा था,मैं कभी भाजपा से दूर नहीं गया था,बस परिस्थितियां अलग थीं। उनके बीजेपी में वापसी के बाद शाहाबाद (भोजपुर,बक्सर,रोहतास और कैमूर) की 22 विधानसभा सीटों पर फायदा हो सकता है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@लड़की ने खुद रची थी एसिड अटैक की साजिश,शामिल था पूरा परिवार

Share नई दिल्ली,28 अक्टूबर 2025। दिल्ली के भारत नगर इलाके से सामने आए एसिड अटैक …

Leave a Reply