Breaking News

अम्बिकापुर@केन्द्रीय जेल में बंदियों ने देशभक्ति गीतों से दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Share

अम्बिकापुर,11 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती समारोह के अवसर पर 3 से 10 अक्टूबर तक केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जेल में निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी जेल एम्पोरियम में लगाई गई, जिसे आगंतुकों ने सराहा। कार्यक्रम के दौरान 6 अक्टूबर को केन्द्रीय जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अक्षय सिंह राजपूत सहित कुल 15 जेल कर्मचारियों ने भाग लेकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। वहीं 9 अक्टूबर को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर बंदियों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसने पूरे माहौल को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम में आईजी दीपक झा, एसपी राजेश अग्रवाल सहित जेल स्टाफ की उपस्थिति रही।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारम्भ

Share खेल हमें अनुशासन और एकता की सीख देते हैं : प्रबोध मिंज -संवाददाता-अम्बिकापुर,28 अक्टूबर …

Leave a Reply