अम्बिकापुर@कांग्रेस संगठन सृजन की हलचल

Share


पर्यवेक्षक दल पहुंचा सरगुजा,युवाओं और अनुभव दोनों को मिलेगी तरजीह

अम्बिकापुर,11 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में सरगुजा जिले में पर्यवेक्षक दल का आगमन हुआ,जहां झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेंद्र साहू,भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी और पूर्व संगठन मंत्री अमरजीत चावला शामिल हैं। इस दल ने जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की।
युवाओं के साथ अनुभव को भी मिलेगा महत्व : प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश ठाकुर ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का संगठन अब जनभागीदारी और संवाद के आधार पर सशक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक चुनाव केवल ऊपर से नहीं थोपे जाएंगे। हर वर्ग, समुदाय और क्षेत्र की राय लेकर फैसला होगा। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जी की मंशा है कि युवाओं को नेतृत्व मिले, लेकिन अनुभव की अनदेखी नहीं होगी।
टीएस सिंहदेव की पसंद,बन सकते हैं फिर से बालकृष्ण पाठक
फिलहाल सरगुजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक हैं, जिन्हें करीब 6 महीने पहले ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वे टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाते हैं और उनके कार्यकाल में जिले में कांग्रेस की सक्रियता बढ़ी है। सूत्रों के अनुसार, टीएस सिंहदेव की पहली पसंद आज भी बालकृष्ण पाठक ही हैं और पांच नामों के पैनल में भी उनका नाम प्रमुख रूप से शामिल होने की संभावना है।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply