कोरिया,11 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। जिला पंचायत परिसर में जिलास्तरीय मेगा लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप का भव्य आयोजन किया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शासकीय,अशासकीय एवं निजी बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा,उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े,जिला व जनपद पंचायतों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी,बैंकर्स, बड़ी संख्या में हितग्राही एवं महिला समूहों की सदस्याएं उपस्थित रहीं।
महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना हमारा उद्देश्य-
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा कि हितग्राहियों और बैंक प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है ताकि ऋ ण अदायगी समय पर हो और भविष्य में भी सहयोग बना रहे। उन्होंने कहा कि इस मेगा बैंक लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करना,उन्हें स्वास्थ्य,शिक्षा और स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि श्आपने एक-एक सीढ़ी चढ़कर जो मुकाम हासिल किया है, वह अन्य के लिए प्रेरणादायक है। जिले की सभी महिलाएं समूह से जुड़ें और आत्मनिर्भर बनें ताकि कोरिया जिला आर्थिक और सामाजिक रूप से और मजबूत हो सके।
समाज में परिवर्तन सक्रिय भागीदारी से संभव
जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि समाज में परिवर्तन तभी संभव है जब व्यक्ति सक्रिय रूप से कार्य करे। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे इस शिविर से अधिकतम लाभ लेकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ बनाएं।
16 बैंकों ने 2,123 प्रकरणों में 99.32 करोड़ स्वीकृत
एलडीएम श्री शैलेश पाठक ने जानकारी दी कि जिले के 16 बैंकों द्वारा कुल 2,123 प्रकरणों में 99 करोड़ 32 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 2,015 प्रकरणों में 80 करोड़ 64 लाख रुपये का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक ने सबसे अधिक 402 प्रकरणों में लगभग 25 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया है। लाभार्थियों को बिहान, मुद्रा, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, आदिवासी वित्त आदि योजनाओं के तहत ऋण दिए गए।
अब लखपति नहीं,करोड़पति बनने का सपना देखें
बैकुंठपुर विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने कहा…कि स्व-सहायता समूहों और बिहान ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने महिलाओं से कहा, श्अब लखपति बनना लक्ष्य नहीं, करोड़पति बनने का सपना देखना होगा।श् उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की महिला सशक्तिकरण योजनाओं की सराहना की, जिनके परिणामस्वरूप आज कोरिया जिले की महिलाएं सफलता की नई ऊंचाइयां छू रही हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur