मुंबई@निवेश पर केन्दि्रत रही भारत-यूके वार्ता

Share


एफटीए से दोनों देशों को होगा लाभःविदेश सचिव

मुंबई,09 अक्टूबर 2025 (ए)। भारत और ब्रिटेन के बीच चल रही उच्च स्तरीय वार्ताओं ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को नई दिशा दी है। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच आज हुई वार्ता का मुख्य केन्द्र व्यापार और निवेश रहा। यह मुलाकात जुलाई में हुए भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के बाद संबंधों को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच हुई बैठक का मुख्य फोकस व्यापार और निवेश रहा। जुलाई में हस्ताक्षरित मुक्त व्यापार समझौता अब दोनों देशों में अनुमोदन की प्रक्रिया में है। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापारिक समुदायों के उत्साह की सराहना की और भविष्य के निवेश एवं सहयोग की योजनाओं पर चर्चा की। मिस्री ने बताया कि यह यात्रा दोनों देशों के लिए रणनीतिक आर्थिक सहयोग को गहरा करने का अवसर बनी है। मिस्री ने कहा कि दोनों देशों की साझेदारी जनहित की है, इसका लाभ दोनों देशों के नागरिकों तक पहुंचेगा।


Share

Check Also

बीजापुर@बीजापुर में 51 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Share 23 पर था 66 लाख का इनाम,आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिलाएं और 42 …

Leave a Reply