विधि-विधायी विभाग के प्रमुख सचिव समेत 3 अफसरों का ट्रांसफर
बिलासपुर,09 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रजनीश श्रीवास्तव को नया रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया है। वर्तमान में वे राज्य शासन में विधि एवं विधायी कार्य विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्हें आने वाले समय में हाईकोर्ट में बेंच कोटे से जज बनाए जाने की भी चर्चा है। बनाने इसके साथ ही हाईकोर्ट ने उच्च न्यायिक सेवा के दो अन्य अफसरों का भी तबादला आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर ने बुधवार (8 अक्टूबर) को उच्च न्यायिक सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक उच्च न्यायिक सेवा के वरिष्ठ सदस्य और राज्य शासन के विधि विधायी विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश श्रीवास्तव अब हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह उच्च न्यायिक सेवा के दो सीनियर अधिकारियों के पदों में भी परिवर्तन किया गया है।
रजिस्ट्रार सूचना का अधिकार का देखेंगे काम
जारी आदेश के अनुसार, मनीष कुमार ठाकुर, जो अब तक हाईकोर्ट स्थापना में रजिस्ट्रार जनरल के रूप में कार्यरत थे,उन्हें रजिस्ट्रार (सतर्कता) के पद पर पदस्थ किया गया है। जबकि, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार सतर्कता और सूचना के अधिकार के पद पर कार्यरत मंसूर अहमद को अब केवल रजिस्ट्रार सूचना का अधिकार का काम देखेंगे। माना जा रहा है कि यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन और विभागीय दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur