Breaking News

सूरजपुर@हाथियों का कहरःवन विभाग की लापरवाही से युवक की दर्दनाक मौत,मानव-वन्यजीव संघर्ष में बढ़ते हादसे विभाग पर सवाल

Share

सूरजपुर,09 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर वनमंडल में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मानव-वन्यजीव संघर्ष की ताजा घटना ने एक बार फिर वन विभाग की तैयारियों और मुस्तैदी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हरिपुर चंद्रपुर मार्ग पर स्थित मोहनपुर जंगल में करीब 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा था, जहां स्थानीय चेतावनियों के बावजूद एक युवक की मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा न केवल ग्रामीणों में दहशत फैला रहा है, बल्कि वन विभाग की बार-बार दोहराई जाने वाली लापरवाही को भी उजागर कर रहा है, जहां विभाग के दावों के विपरीत प्रभावी रोकथाम के कोई ठोस कदम नजर नहीं आ रहे। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है,जब हरिपुर गांव से निकले राम साय पिता शोभरन साय,उम्र लगभग 39 वर्ष मोटरसाइकिल पर जंगल के रास्ते से गुजर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने हाथियों की मौजूदगी की पूर्व चेतावनी दी थी, लेकिन राम साय ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसी दौरान वे हाथियों के दल की चपेट में आ गए, जहां भारी भरकम हाथियों ने उन्हें कुचल दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनके साथ दो अन्य लोग भी थे,जिन्होंने जान बचाने के लिए भागते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और प्रारंभिक जांच शुरू की।
विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की,लेकिन सवाल यह उठता है कि विभाग की मुस्तैदी के दावे आखिर कहां खो जाते हैं…?


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply