सूरजपुर,09 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर वनमंडल में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मानव-वन्यजीव संघर्ष की ताजा घटना ने एक बार फिर वन विभाग की तैयारियों और मुस्तैदी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हरिपुर चंद्रपुर मार्ग पर स्थित मोहनपुर जंगल में करीब 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा था, जहां स्थानीय चेतावनियों के बावजूद एक युवक की मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा न केवल ग्रामीणों में दहशत फैला रहा है, बल्कि वन विभाग की बार-बार दोहराई जाने वाली लापरवाही को भी उजागर कर रहा है, जहां विभाग के दावों के विपरीत प्रभावी रोकथाम के कोई ठोस कदम नजर नहीं आ रहे। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है,जब हरिपुर गांव से निकले राम साय पिता शोभरन साय,उम्र लगभग 39 वर्ष मोटरसाइकिल पर जंगल के रास्ते से गुजर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने हाथियों की मौजूदगी की पूर्व चेतावनी दी थी, लेकिन राम साय ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसी दौरान वे हाथियों के दल की चपेट में आ गए, जहां भारी भरकम हाथियों ने उन्हें कुचल दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनके साथ दो अन्य लोग भी थे,जिन्होंने जान बचाने के लिए भागते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और प्रारंभिक जांच शुरू की।
विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की,लेकिन सवाल यह उठता है कि विभाग की मुस्तैदी के दावे आखिर कहां खो जाते हैं…?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur