Breaking News

सूरजपुर@शहरो΄ मे΄ बिछ रही गैस पाइप कही΄ लोगो΄ के लिए जानलेवा तो नही΄?

Share



सूरजपुर,०८ अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बेहतर सुविधा कहानी जानलेवा ना हो जाए कुछ ऐसा ही मानना है लोगो΄ का ज्वलनशील व विस्फोटक पदार्थ मे΄ शामिल है घरेलू गैस इस गैस को अब सिले΄डर के माध्यम से नही΄ डायरेक्ट घरो΄ मे΄ सप्लाई देने की तैयारी चल रही है पर क्यI यह सुरक्षित है यह बड़ा सवाल है क्योंकि इसे लेकर लोग असुरक्षित मान रहे है΄ गैस सिले΄डर वाला विकल्प ही सुरक्षित है ऐसा उनका मानना है फिर सरकार ऐसा क्योंकर रही है और यह योजना कही΄ लोगो΄ को सुविधा देने के बजाय लोगो΄ के जान का खतरा तो नही΄ बढ़ा रही? सूरजपुर नगर पालिका क्षेत्र मे΄ भूमिगत नेचुरल गैस पाईप लाईन बिछाने के कार्य मे΄ मनमानी व बिना अनुमति के क्षेत्र मे΄ किए जा रहे कार्य को लेकर पार्षदो΄ सहित नगरवासियो΄ ने मोर्चा खोल दिया है। उल्लेखनीय है कि शहर मे΄ अब पाईप लाईन के माध्यम से गैस प्रदाय किए जाने की योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य द्रुत गति से हो रहा है। इसके लिए भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के टेरेटरी मैनेजर गैस के द्वारा नगर पालिका परिषद को आवेदन पत्र देकर नगर के विभिन्न वाडोर्΄ मे΄ पाईप लाईन बिछाने के कार्य की अनुमति मा΄गी गई थी। जिसके मामले मे΄ बीपीसीएल के द्वारा चिन्हा΄कित जगहो΄ पर पाईप लाईन बिछाने के कार्य के लिए लगभग 120 किमी का विस्तार कार्य किए जाने की मा΄ग की गई, जिस पर नपा प्रब΄धन के द्वारा निर्धारित कटि΄ग मे΄ लगभग 38 किमी सीसी रोड व अनुमानित लगभग 87 किमी डिटी रोड की अनुमति नियमो΄ व शतोर्΄ के अधीन दी गई। इस पूरे मामले मे΄ समस्त कायोर्΄ को लोक स्वास्थ्य या΄त्रिकी विभाग के उप अभिय΄ता तथा निकाय के जल प्रदाय के उप अभिय΄ता के निरीक्षण मे΄ कार्य कराए जाने के साथ कार्य स्थल पर 24 घण्टे निकाय की निगरानी, एक दिन पूर्व निकाय के तकनीकी अधिकारियो΄ को सूचना देकर कार्य करने,पेयजल की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त नही΄ करने,सुरक्षा के पूर्ण उपाय करने,यातायात बाधित नही΄ करने के साथ खुले व किनारे के भाग पर कार्य किए जाने सहित अन्य शतोर्΄ के तहत अनुमति प्रदान की गई।
इस पूरे कार्य मे΄ निकाय के अनेक वाडोर्΄ मे΄ पेयजल पाईप लाईन को जगह-जगह से क्षतिग्रस्त कर दिए जाने और उनके स΄धारण मे΄ पहल न करने के मामले को लेकर भी नपा के भी जनप्रतिनिधियो΄ ने मोर्चा खोल दिया है। दूसरी ओर नगरवार्ड क्रमा΄क-7 मे΄ गोयल मेडिकल के बगल से खोदी जा रही सडक़ को नगरवासियो΄ व जनप्रतिनिधियो΄ ने बिना अनुमति के कारण रोक लगा दी है। वार्ड पार्षदो΄ का कहना है कि जहा΄ की अनुमति मिली है, वही΄ कार्य करे΄ अन्यत्र स्थानो΄ पर अवैधानिक तरीके से कार्य किया जाना भविष्य मे΄ जन हानि व जोखिम का कारण बन सकती है। बहरहाल पुलिस के समक्ष पहु΄चे आवेदनो΄ पर फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को जा΄च मे΄ लिया है और इस आशय को लेकर नपा प्रब΄धन व स΄ब΄धित से भी जानकारी मा΄गी जा रही है।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply