खड़गवां,07 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के द्वारा नशा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने एवं नशा विरोधी अभियान चलाए जाने के लिए निर्देशित करने पर नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन में दरमियानी रात को मुखबिर से प्राप्त सूचना से एक भूरे रंग की मारूति सियाज कार में तीन व्यक्ति अंग्रेजी शराब गोवा रखकर डोला रामनगर से देवाडाड की ओर बिक्री एवं परिवहन करने जा रहे हैं प्राप्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी कराकर उनके दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा प्रधान आरक्षक रमेश पांडे आरक्षक दिनेश साहू मोहम्मद आजाद गणेश निर्भय नारायण सिंह ने शासकीय वाहन सीजी 03 1234 में रेड कार्यवाही हेतु मौके पर उपस्थित गवाह निर्मल सिंह एवं पुरुषोत्तम सिंह साथ लेकर मुखबीर की सूचना पंचनामा तैयार कर रवाना किया जाकर ग्राम देवाडाड तिराहे पर घेराबंदी किया गया जो कुछ समय बाद एक मारुति जो नाम पता पूछने पर अपना नाम सुमित पनिका और दीपक पिता स्वर्गीय बाबूलाल पनिका उम्र 25 वर्ष साकिन सी सेक्टर कच्ची दफाई राज नगर वार्ड नंबर 15 थाना रामनगर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश दूसरा व्यक्ति आनंद पुरी उफऱ् वैभव पिता छोटे लाल पुरी उम्र 19 साल साकिन मनवारी वार्ड नंबर 6 6 केल्हारी थाना जिला एमसीबी का रहने वाला बताया तथा भागने वाला व्यक्ति का नाम कमलकांत मोगरे उफऱ् पप्पू निवासी डोला रामनगर मध्य प्रदेश का रहने वाला बताएं जिससे मुखबीर की सूचना से अवगत होकर पूछताछ करने पर मारुति सियाज कार में अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब रखकर बिक्री करना डोला मध्य प्रदेश से खड़गवां लाना बताएं जो संदेहीओ की कार मारुति सियाज के अंदर 25 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 50 50 पाव प्रत्येक पाव 180 एम एल 1250 पाव शराब 225 लीटर कीमत करीब 160000/- (एक लाख साठ हजार रूपए) का बरामद हुआ एवं पुरानी इस्तेमाल भूरे रंग की मारुति सियाज कर क्रमांक सीजी 04 एल एन 7120 को कीमत करीब 515000/- (पांच लाख पंद्रह हजार रुपए) का कुल कीमत 675000/- का मिला जिसे जप्त कर आरोपी गणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस सारी कार्यवाही पर थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा रमेश पांडे दिनेश साहू मोहम्मद आजाद गणेश निर्भय नारायण सिंह का सराहनी योगदान रहा खड़गवां पुलिस ने दरमियानी रात शराब को पकड़ने में बड़ा जोखिम भरकर पकडा है मारूति चालक ने कार से टकर मारने कि कोशिश कि जिससे कार का अगला बाएं तरफ का हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है पुलिस के जवानों ने कूद कर अपनी जान बचाई?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur