Breaking News

रायपुर@रायपुर जंगल सफारी से बाघिन बिजली गुजरात शिफ्ट

Share


यूट्रस-ओरल में इन्फेक्शन,इलाज के लिए ट्रेन से भेजा वनतारा, बिना टिकट फॉरेस्ट अधिकारियों का कटा चालान
रायपुर,07 अक्टूबर 2025। रायपुर के जंगल सफारी की बाघिन ‘बिजली’ को इलाज के लिए गुजरात के वनतारा शिफ्ट किया गया है। बाघिन बिजली को यूट्रस और ओरल में इन्फेक्शन है। उसे खाने-पीने में परेशानी हो रही है। बाघिन को हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से शाम को रवाना किया गया। वहीं इसके पहले प्लेटफॉर्म पर फॉरेस्ट अधिकारी और रेलवे कर्मचारियों की जमकर बहस हो गई। फॉरेस्ट अधिकारी बिना टिकट लिए ही प्लेटफॉर्म पर आ गए थे। इसके साथ ही बाघिन को एक पिंजरे में छिपाकर लाए थे। रेलवेकर्मी पिंजरे को देखना चाह रहे थे, लेकिन नहीं दिखाया जा रहा था। इस बात से रेलवे के कर्मचारी नाराज थे। इसी के चलते यह कार्रवाई करने का आदेश रेलवे मजिस्ट्रेट ने दिया। आदेश के बाद रेल कर्मियों ने फॉरेस्ट अधिकारियों का चालान काट दिया। हालांकि बाद में रेलवे की मदद से बाघिन को हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से शाम को रवाना किया गया।
यूट्रस और ओरल में इन्फेक्शनःवन मंत्री
इस मामले में वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि, बाघिन बिजली 8 साल की है। जंगल सफारी में पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। यूट्रस और ओरल में इन्फेक्शन है। इसलिए बेहतर इलाज के लिए ट्रेन से वनतारा भेजा जा रहा है। जहां एक महीने तक इलाज चलेगा।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply