
सूरजपुर,07 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला पर बच्चा चोरी का आरोप लगा,जिसके बाद मानसिक विक्षिप्त महिला ने जमकर हंगामा किया, स्थिति बिगड़ते देख अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया,,हालाकि के पति के आने के बाद बच्चा चोरी जैसा गंभीर मामला महज गलत फहमी निकला, दरअसल पूरा मामला सूरजपुर के मातृत्व एवं शिशु हॉस्पिटल का है,दरअसल अनिल राजवाड़े की पत्नी ने 27 सितंबर को एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था,, आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी,,छुट्टी की औपचारिकताओं के दौरान अनिल अपने कागजात तैयार करा रहे थे, तभी ये चौंकाने वाली घटना हुई,,इसी दौरान पुष्पा दास नाम की महिला अपने पति नवल दास के साथ अपने तीन महीने की बच्ची को सर्दी-खांसी की शिकायत के चलते दिखाने अस्पताल पहुंची थी,,बताया जा रहा है कि पुष्पा मानसिक रूप से अस्वस्थ है,, अस्पताल पहुंचने पर उसका पति उसे नीचे छोड़कर बच्ची को डॉक्टर को दिखाने अंदर चला गया,,इधर, जैसे ही पुष्पा की नजर नवजात के साथ खड़े अनिल राजवाड़े पर पड़ी, वो अचानक दौड़कर उनके पास पहुंची और बच्चे को अपना कहते हुए गोद में लेने की जि़द करने लगी, और छीना झपटी कर उसने बच्चे को छीनने की कोशिश की,, जिससे अफरा-तफरी मच गई अस्पताल परिसर में मौजूद अन्य मरीज और परिजन घबरा गए, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए महिला को काबू में लिया और पुलिस सहायता केंद्र को सौंप दिया,,इस बीच जब पुष्पा का पति अस्पताल से लौटा और अपनी बच्ची के साथ पुलिस चौकी पहुंचा, तब जाकर पूरा मामला स्पष्ट हुआ,,पति ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है और इलाजरत है,,उसने अपने ही बच्चे की ग़लत पहचान करते हुए यह हरकत की,,हालांकि, बच्चा चोरी की आशंका से पूरे अस्पताल और पुलिस महकमे में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया था,,पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की बाद में जब असलियत सामने आई, तो अधिकारियों और पीडि़त परिजन दोनों ने राहत की सांस ली,, बहरहाल यह मामला भले ही गलतफहमी का निकला, लेकिन इससे यह साफ है कि अस्पतालों में सुरक्षा और सतर्कता कितनी ज़रूरी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur