स्वयं मंत्री की बातों पर भरोसा करें या फिर उनके पति की बातों पर भरोसा करे…मंत्री के विधानसभा की जनता?भटगांव विधानसभा के लोगों के लिए लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री हैं या फिर उनके पति ठाकुर प्रसाद?
दो महीने पहले टूटा पुल भाजपा और कांग्रेस के लिए बना राजनीतिक मुद्दा…निजात से कोसों दूर है ग्रामीण

-जिला प्रतिनिधि-
सूरजपुर,07 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सुरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा की विधायक साथ ही छत्तीसगढ़ कैबिनेट में महिला बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास पहुंचकर अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ उनके ही पति जो उनके प्रतिनिधि भी हैं क्षेत्र में वह उन्हीं समस्याओं के निराकरण की घोषणा कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं मंच से ,कहा जाए तो वह मंत्री की जगह खुद को ही मान रहे हैं और क्षेत्र में वह हर जगह मंत्री की जगह पहुंचकर मंच से उद्बोधन दे रहे हैं घोषणा कर रहे हैं। महिला बाल विकास विभाग मंत्री के विधानसभा क्षेत्र की एक बड़ी समस्या गोबरी नदी पुल का टूट जाना अभी है और जिसे जल्द बनाए जाने की मांग सैकड़ों ग्राम के रहवासियों की है जो पुल टूट जाने के कारण बेवजह लंबी दूरी तय कर गंतव्य तक पहुंच पा रहे हैं और उसी पुल के जल्द निर्माण की मांग जहां मंत्री मुख्यमंत्री से कर रही हैं वहीं उनके पति उस पुल के जल्द निर्माण की घोषणा मंच से करते सुने देखे जा रहे हैं। अब इस संबंध में सवाल यह है कि भटगांव विधानसभा की जनता किसका भरोसा करे,मंत्री मुख्यमंत्री से मिलकर जो मांग कर रही हैं उस मांग के जल्द पूर्ण होने का वह भरोसा करें या फिर मंत्री पति साथ ही उनके प्रतिनिधि का भरोसा करें जो मंच से पुल निर्माण की वह भी जल्द निर्माण की घोषणा कर रहे हैं। मंत्री की मुख्यमंत्री से समस्याओं के निराकरण को लेकर की जा रही मुलाकात और मंत्री पति की समस्याओं के निराकरण की मंच से घोषणा के बीच विपक्षी दल कांग्रेस भी पुल टूटने और जल्द बनने के मामले में अब अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने सामने आ चुका है और जो अब रपटा पुल निर्माण की बात कर रही है और जिसे जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने का वह प्रयास जारी करने का दावा भी कर रही है,यहां अब राजनीति होती साफ साफ नजर आ रही है और यह कहीं न कहीं क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री की एक राजनीतिक चूक है जो विपक्षी दल को एक मुद्दा देने का मामला बन चुका है।
मंच से मंत्री पति इंद्रदेव को भी कर रहे याद,पुल इक्षाशक्ति से जल्द बनेगा कर रहे घोषणा
मंत्री भले पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगा रही हैं लेकिन मंत्री पति क्षेत्र में मंच से पुल को इक्षाशक्ति से निर्मित किए जाने की बात कर रहे हैं, मंत्री पति इंद्रदेव को भी याद कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस वर्ष इंद्रदेव की कृपा ज्यादा है इसलिए पुल धराशाई हो गया और जो दोबारा बन रहा माध्यम था वह भी बह गया लेकिन फिर भी पुल जो जीवनधारा है क्षेत्र के लिए वह जल्द बनेगा ऐसा उनकी घोषणा है,वैसे यही घोषणा मंत्री मंच से नहीं कर रही हैं यह घोषणा उनके प्रतिनिधि पति कर रहे हैं। अब घोषणा क्या मंत्री की ही तरफ से है और समय आभाव के कारण उन्होंने घोषणा करने के लिए पति को स्वतंत्र कर रखा है यह सवाल जरूर खड़ा होता है। वैसे मंत्री पति की घोषणाएं कब तक अमली जामा पहनेगी यह तो अभी नहीं कहा जा सकता लेकिन वह घोषणा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं और न ही वह विपक्ष को कोसने का ही काम करने से खुद को रोक पा रहे हैं जो पुल निर्माण के लिए अब आगे आ चुकी है।
मंत्री क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रही हैं अधिकांश कार्यक्रमों में,मंत्री पति मंत्री की जगह कर रहे घोषणा,क्या यही है सुशासन वाली सरकार का नया तरीका
भटगांव विधानसभा की विधायक कैबिनेट मंत्री भी हैं,मंत्री बनने के बाद से ही यह लगातार देखने को मिल रहा है कि वह क्षेत्र में कम ही कार्यक्रमों में पहुंच पा रही हैं ज्यादातर कार्यक्रमों में उनके प्रतिनिधि पति ही मंच पर उनकी जगह विराजमान हो रहे हैं घोषणाएं भी वही कर रहे हैं,हाल ही में कुदरगढ़ में भी रोपवे निर्माण के शुभारम्भ अवसर पर मंत्री के बिना ही शुभारंभ भूमिपूजन कार्यक्रम का हुआ जो मंत्री के देर तक नहीं पहुंच पाने के कारण हुआ,हर जगह क्षेत्र में मंत्री पति की ही मंत्री के कार्यों में दखल है और वह खुद को मंत्री की ही तरह पेश भी कर रहे हैं,अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या मंत्री पति ही मंत्री की जगह अधिकृत हैं,और यदि ऐसा है तो क्या यही है सुशासन और सुशासन वाली सरकार का नया अंदाज जहां मंत्री के बिना ही घोषणाएं जारी है,यदि ऐसा ही चलता रहा मंत्री को छोड़ जनता उनके पति को ही मंत्री का दर्जा दे देगी और मंत्री अप्रासंगिक हो जाएंगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur