Breaking News

नई दिल्ली@केंद्रीय कैबिनेट ने 24,634 करोड़ के 4 नए रेलवे प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी

Share


नई दिल्ली, 07 अक्टूबर 2025 (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में देश के रेलवे नेटवर्क को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 24,634 करोड़ की चार नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। ये प्रोजेक्ट्स मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे औद्योगिक व रणनीतिक दृष्टि से अहम राज्यों को जोड़ेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नई स्वीकृत परियोजनाएं भारत के सात प्रमुख रेलवे कॉरिडोर की क्षमता और कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएंगी। वर्तमान में यही कॉरिडोर देश के कुल रेलवे यातायात का करीब 41 प्रतिशत संभालते हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद न केवल रेल संचालन की गति और क्षमता बढ़ेगी, बल्कि जाम और भीड़ की समस्या भी कम होगी। वैष्णव ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि इन कॉरिडोरों में कम से कम चार लाइनें और जहां संभव हो, वहां छह लाइनें बनाई जाएं। इससे रेल संचालन अधिक विश्वसनीय होगा, समय की बचत होगी और यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी। इन परियोजनाओं से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के कुल 18 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। रेल मंत्रालय के अनुसार, इन रूट्स पर बढ़ते यात्री और माल यातायात के दबाव को देखते हुए अतिरिक्त लाइनें बेहद जरूरी थी।
स्वीकृत चार प्रमुख प्रोजेक्ट्स में

  1. गोंदिया-डोंगरगढ़ सेक्शन (महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़) में 84 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन का निर्माण
  2. वारधा-भुसावल रूट (महाराष्ट्र) पर 314 किलोमीटर लंबी तीसरी और चौथी लाइन
  3. वडोदरा-रतलाम रूट (गुजरात और मध्य प्रदेश) पर 259 किलोमीटर लंबी तीसरी और चौथी लाइन
  4. इटारसी-भोपाल-बीना सेक्शन (मध्य प्रदेश) पर 237 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन का निर्माण शामिल है।

Share

Check Also

नई दिल्ली@लड़की ने खुद रची थी एसिड अटैक की साजिश,शामिल था पूरा परिवार

Share नई दिल्ली,28 अक्टूबर 2025। दिल्ली के भारत नगर इलाके से सामने आए एसिड अटैक …

Leave a Reply