कोलकाता@भारी बारिश और बाढ़ढ़ से मरने वालों के परिवार को पांच-पांच लाख का मुआवजा देगी ममता सरकार

Share


कोलकाता,06अक्टूबर 2025 (ए)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में भारी बारिश की चपेट में आकर मरने वालों के स्वजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिवार के एक सदस्य को स्पेशल होम गार्ड की नौकरी भी दी जाएगी।हालात का जायजा लेने सोमवार को उत्तर बंगाल रवाना होने से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में ममता ने बंगाल में बाढ़ के लिए फिर केंद्र को दोषी ठहराते हुए कहा कि अगर कोलकाता,हल्दिया व फरक्का बंदरगाहों की ठीक तरह से ड्रेजिंग कराई गई होती और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के मैथन व पंचेत बांधों की पानी को रोकने की क्षमता बढ़ाई गई होती तो ऐसी विकट स्थिति उत्पन्न नहीं होती।


Share

Check Also

बीजापुर@बीजापुर में 51 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Share 23 पर था 66 लाख का इनाम,आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिलाएं और 42 …

Leave a Reply