अंबिकापुर,06 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में रीलबाजों की दादागिरी लगातार बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर कई युवक आपत्तिजनक कंटेंट,धमकी भरे वीडियो और गाली-गलौज वाले रील्स बनाकर खुद को गैंगस्टर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब पुलिस ऐसे रीलबाजों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों युवक सोशल मीडिया पर गाली-गलौज और धमकी भरे रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर डालते थे। वीडियो में युवक खुलेआम कहते दिख रहे हैं-मारेंगे चाकू,निकलेगा खून। वहीं,दूसरे वायरल रील में युवक धमकी देते हुए नजर आ रहा है-हमसे मोहब्बत नहीं करोगे तो अंजाम भुगतोगे। इन वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए, जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा। मामले की जानकारी मिलते ही सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए वीडियो बनाने वाले दोनों युवकों की पहचान की। इनमें से एक युवक सैयद सैफ अंबिकापुर के रसूलपुर इलाके का रहने वाला है। जांच में सामने आया कि सैयद सैफ के खिलाफ पहले से ही कोतवाली थाने में धारा 452 सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इस तरह के रील्स बनाने की बात कबूल की। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनों को जेल भेजने का आदेश मिला। बताया जा रहा है कि जब पुलिस आरोपी सैयद सैफ को जेल दाखिल कराने सेंट्रल जेल लेकर पहुंची,तो जेल गेट पर पहुंचते ही वह रोने लगा और पुलिस अधिकारियों से छोड़ देने की गुहार लगाने लगा। लेकिन पुलिस ने किसी तरह की नरमी नहीं दिखाई और तय प्रक्रिया के तहत उसे जेल दाखिल करा दिया। दूसरे युवक को भी न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर जेल भेजा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur