Breaking News

अंबिकापुर@पत्नी को भगाने के शक में टांगी से हमला कर युवक की हत्या,आरोपी फरार

Share

अंबिकापुर,06 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जटासेमर में रविवार की रात करीब 12 बजे एक युवक ने शराब के नशे में टांगी से गर्दन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर धौरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस आरोपी की तलाश कर ही है। जानकारी के अनुसार रत्नू कोरवा पिता विपता उम्र 28 वर्ष ग्राम अंबापकरी थाना बगीचा जशपुर का रहने वाला था। रविवार को रत्नू पत्नी के साथ धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरईपारी भेडिय़ा आया था। यहां से रत्नू पत्नी के साथ अपने बड़ा ससुर के घर जटासेमर गया था। रात में सभी खाना पीना खा रहे थे। रात करीब 12 बजे गांव के ही मोहर साय कोरवा शराब के नशे में टांगी लेकर पहुंचा और तुम मेरी पत्नी को अपने भाई के साथ भगा दिए हो कहते हुए टांगी से रत्नू के गर्दन पर तीन से चार बार हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर सोमवार की सुबह धौरपुर पुलिस व फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने बताया कि आरोपी व मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। कुछ दिन पूर्व आरोपी की पत्नी मृतक के छोटे भाई के साथ भग गई है। आरोपी को शंका था कि मृतक रत्नू कोरवा ने ही मेरी पत्नी को भगवाया है। इस लिए वह वारादात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply