Breaking News

सूरजपुर@राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शताब्दी वर्ष,नगर में हुआ भव्य पथ संचलन का आयोजन

Share


देश में हुए बड़े परिवर्तनों में स्वयं सेवकों का रहा योगदानःसक्सेना

सूरजपुर,05 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्षगांठ एवं विजयादशमी पर्व के अवसर पर इस वर्ष मोहल्ला,बस्ती में पथ संचलन का आयोजन किया गया है। जिस तारतम्य में आज नगर के पंच मंदिर बस्ती का पथ संचलन किया गया। जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में नगर भ्रमण करते नजर आए। पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर मिश्रा गली, भैयाथान रोड, मस्जिद गली होते हुए शिशु मंदिर में समापन किया गया। संचलन के मार्ग पर शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। इस दौरान नगर का माहौल देशभक्ति गीतों और घोषवाक्यों से गूंज उठा, जिससे नगर में नई ऊर्जा का संचार हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित समापन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसजे सिंघल थे, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विवेक सक्सेना रहे। जिन्होंने अपने उद्बोधन में संघ के शताब्दी वर्ष पर संघ के स्थापना के लेकर वर्तमान में संघ के बारे में विस्तार से बताते हुए देश में हुए अनेक बड़े परिवर्तन में स्वयं सेवकों के योगदान को बताया। संघ के पंच परिवर्तन के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में इन्हें अपनाना चाहिए। समापन अवसर पर नगर संघ चालक शंकर अग्रवाल भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह अंकुर तिवारी व मुख्य शिक्षक विश्वनाथ सोनी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के कई पदाधिकारी सक्रिय रहे।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply