रायपुर@बिहार चुनाव में कांग्रेस ने झोंकी ताकत

Share


भूपेश और गहलोत बने सीनियर ऑब्जर्वर

रायपुर,05 अक्टूबर 2025। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीनियर ऑब्जर्वर की लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक,छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल,राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के सीनियर लीडर अधीर रंजन चौधरी को सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। बता दें कि भूपेश बघेल इसके पहले हिमाचल प्रदेश, झारखंड, असम,उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र चुनाव के ऑब्जर्वर रह चुके हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट पर जब राहुल गांधी प्रत्याशी थे,तब भी बघेल को ही उस सीट पर ऑब्जर्वर बनाया गया था। फिलहाल,वे कांग्रेस महासचिव के रूप में पंजाब के प्रदेश प्रभारी भी हैं।
इन नेताओं को भी मिली चुनाव में जिम्मेदारी : इनके अलावा जिला चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में शुभंकर सरकार,सतीश बंटी पाटील,ईशा खान चौधरी,तनुज पुनिया, प्रदीप जैन आदित्य,अनिल चौधरी,अभिषेक दत्त, रामकृष्ण ओझा,सत्यनारायण पटेल, चेतन चौहान,बीवी श्रीनिवास,विक्रांत भूरिया, पोंगलिटी श्रीनिवास रेड्डी,राधाकृष्ण किशोर, इरफान अंसारी और दीपिका पांडे सिंह का नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने राणा गुरजीत, अशोक चांदना,विश्वजीत कदम,रामलाल जाट, जयसिंह अग्रवाल,रफीक खान,दिनेश गुर्जर, अभिमन्यु पूनिया,हीना कव्वाली,वीरेंद्र राठौर, संजय कपूर,रोहित चौधरी,अमित सिहाग, विपिन वानखेड़े,नीरज दीक्षित,प्रवीण पाठक, करण सिंह उचियारा और अनिल चोपड़ा को भी जिला चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है।
जल्द होगी तारीखों की घोषणा
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होने वाला है। उससे पहले कांग्रेस ने जो नियुक्तियां की हैं, उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और विपक्षी खेमे में बेचैनी के रूप में देखा जा रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि गहलोत और उनकी टीम चुनावी रणनीति को किस दिशा में मोड़ते हैं।


Share

Check Also

रायपुर@चैतन्य बघेल 12 नवंबर तक जेल में ही रहेंगे,रिमांड बढ़ी

Share रायपुर,21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल …

Leave a Reply