मनेंद्रगढ़,04 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। पूर्व विधायक गुलाब कमरों के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं,समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें भव्य तरीके से शुभकामनाएं दी। सुबह नागपुर चौराहे पर बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गुलाब कमरों का मालाओं से स्वागत किया और पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी।
जन्मदिन के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नागपुर में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मरीजों को फल वितरण किया गया। अस्पताल स्टाफ ने पूर्व विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। गुलाब कमरों ने भी अस्पताल के समस्त स्टाफ का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और सभी से समाज सेवा और जनहित के कार्यों में निरंतर जुटे रहने का आह्वान किया।

मनेंद्रगढ़ में भी मनाया गया जन्मदिन
मनेंद्रगढ़ में भी पार्टी कार्यकर्ताओं, साथियों और चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने पूर्व विधायक का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर केक काटा गया और गुलाब कमरों को पुष्प माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सभी शुभचिंतकों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। मैं जीवन भर समाज,क्षेत्र और जनहित के लिए कार्य करता रहूंगा। आज पूरे क्षेत्र भर में पूर्व विधायक गुलाब कमरों का जन्मदिन सेवा,सम्मान और जनसंपर्क का प्रतीक बन गया, जिसमें आम जनता से लेकर कार्यकर्ता और व्यापारी समुदाय सभी शामिल हुए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur