Breaking News

कोरिया/सोनहत@सोनहत विकासखण्ड में भक्तिमय वातावरण में माँ दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

Share


ढोल नगाड़ों व भक्ति गीतों के साथ कलश व ज्वारे का किया गया विसर्जन
महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा,विसर्जन पूर्व महा आरती में शामिल हुए लोग
सोनहत में दशहरा समिति ने निकाली श्री राम जी की भव्य झांकी
सोनहत में विशाल रावण दहन के साथ हुआ जगराता कार्यक्रम


-राजन पाण्डेय-
कोरिया/सोनहत,04 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सोनहत के दुर्गा पूजा समिति फारेस्ट कालोनी एवं नवयुवक दुर्गा पूजा समिति सोनहत के द्वारा कॉलेज तिराहा के पास स्थित तालाब में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। दुर्गा पूजा पर्व की समाप्ति के साथ ही भक्तों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा की महा आरती कर दर्शन किया और और माता की प्रतिमा को विसर्जित किया। यह परंपरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि स्थानीय सांस्कृतिक जीवन का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है।
विधि-विधान के साथ हुआ विसर्जन
भक्तों ने विसर्जन के दौरान विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की और मां दुर्गा से क्षेत्र की खुशहाली,परिवार में सुख-समृद्धि और समाज में शांति की प्रार्थना की। तालाब घाट के पास पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे,जिससे श्रद्धालुओं को विसर्जन में कोई असुविधा न हो। विसर्जन के दौरान भारी भीड़ जुटी रही और इसे लेकर प्रशासन ने मार्गों पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किए।
भक्ति गीतों के साथ कलश के ज्वारों का विसर्जन
ढोल नगाड़े और भक्ति गीतों के साथ महिलाये कलश एवं ज़्वारा अपने सिर पर रख कर चल रही थी,विसर्जन यात्रा दुर्गा पूजा पंडाल फारेस्ट कालोनी एवं नव युवक दुर्गा पूजा समिति ने महादेव चौक से महामाया मंदिर तक पहुची जहां पूजा उपरांत सभी मंदिरों में पूजन करते हुए कालेज तिराहा स्थित तालाब में दोनों समितियों ने प्रतिमा का विसर्जन किया।
केशगवां कटगोड़ी व मेण्ड्रा में किया गया विसर्जन
सोनहत विकासखण्ड के केशगवां कटगोड़ी एवं मेण्ड्रा ग्राम में भी माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन विधि विधान से हर्षोल्लास के साथ किया गया इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने विसर्जन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और महा आरती के बाद दुर्गा जी का विसर्जन किया गया।
माता के दर्शन हेतु उमड़ी भीड़
माता के विसर्जन के दौरान दर्शन एवं प्रसाद के लिए भीड़ उमड़ गई लोगो ने साथ मिल कर महा आरती की जिसके बाद विसर्जन किया गया इस दौरान सड़क किनारे समस्त घरों में प्रसाद का वितरण भी किया गया। दुर्गा पूजा समिति द्वारा दोनों स्थानों पर पूरे 9 दिन भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमे लोगो ने माता का प्रसाद ग्रहण किया
दशहरा समिति ने निकाली भव्य झांकी
नवयुवक दुर्गा पूजा एवं दशहरा समिति ने सोनहत में रात्रि कालीन भव्य झांकी निकाली,जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल हुए,उक्त झांकी सोनहत दुर्गा पूजा पंडाल से राम मंदिर और राम मंदिर से महामाया मंदिर तक निकाली गई वापसी में झांकी सीधे रावण दहन स्थल पहुंची इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो गया,झांकी में राम लक्ष्मण और हनुमान जी के रूप में सुसज्जित नव युवकों ने रावण दहन स्थल पहुंचकर रावण का दहन किया। रावण दहन के दौरान जमकर ऐतिहासिक आतिशबाजी की गई जो आधे घंटे तक अनवरत चलती रही और देखने लायक रही। रावण दहन उपरांत सांस्कृतिक जगराता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमे देर रात तक भक्तिमय प्रस्तुति दी गई।


Share

Check Also

रायपुर@डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मइया की पूजा

Share रायपुर के महादेव घाट पर पुजारियों ने की महाआरती,बिलासपुर में अरपा घाट पर उमड़ी …

Leave a Reply