अंबिकापुर@जिला कांग्रेस ने कोतवाली का किया घेरा,कहा शहर में बेकाबू है अपराध

Share

अंबिकापुर,04 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। शहर की खराब कानून व्यवस्था का आरोप लगाकर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा थाना कोतवाली का घेराव किया गया। जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस का कहना है कि दशहरे के दिन जबकि पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद होने का दावा कर रही थी उसी दिन एक युवती की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इसी दिन महामाया मंदिर में गैंगवार में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। इसी दिन महिलाओं के चैन स्नेचिंग की कई घटनाएं हुई। दशहरा के दिन चोरी की भी कई घटनाएं हुई। दुर्गा विसर्जन के दौरान शुक्रवार को आसामाजिक तत्वों ने कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों पर कार्यवाही के बजाए उल्टे आहत कांग्रेस के नेता के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया। शहर में असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसले के विरुद्ध कांग्रेस ने आज थाना कोतवाली में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मौजूद पुलिस महकमे के जवाबदेह अधिकारियों से चर्चा करते हुए माहीला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीमा सोनी ने यह पूछा कि पुलिस घटनाओं के घटित होने के बाद सक्रिय होती है। वह समय कब आएगा जब पुलिस की सक्रियता से अपराध ही घटित न हो। उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं के कारण पूरे शहर की महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों से चर्चा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि कानून व्यवस्था को सम्हालने में पुलिस हर पल नाकाम साबित हो रही है। शहर के लोगों का भरोसा कानून व्यवस्था पर समाप्त हो चुका है। पुलिस विभाग की जिम्मेदारी है कि वो शहर के नागरिकों में विश्वास बहाली के लिये काम करे। उन्होंने यह भी कहा कि अपराध की अगली किसी भी असहनीय घटना के बाद कांग्रेस सडको पर उतरकर आंदोलन करेगी।


Share

Check Also

रायपुर@चैतन्य बघेल 12 नवंबर तक जेल में ही रहेंगे,रिमांड बढ़ी

Share रायपुर,21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल …

Leave a Reply