अंबिकापुर@दुर्गा विसर्जन के दौरान कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला सिर-चेहरे पर गंभीर चोट,भाई-बेटे को भी पीटा

Share


पूजा समिति में वर्चस्व को लेकर रंजिश की आशंका,5 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज

अंबिकापुर,04 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। शहर के भगवानपुर निवासी और ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष दिलीप धर पर शुक्रवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्जनों हमलावरों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। बेसबॉल स्टिक, बैट, चाकू और फाइटर जैसे हथियारों से किए गए इस हमले में दिलीप धर गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने आए उनके भाई राजेन्द्र धर और बेटे बिपेश धर को भी हमलावरों ने बेरहमी से पीटा। तीनों किसी तरह अपनी जान बचाकर धान के खेत में छुपे और बाद में थाने पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कांग्रेस नेता दिलीप धर और उनके भाई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दिलीप धर अंबिकापुर ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं और पूर्व में नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 3 से पार्षद पद के प्रत्याशी रह चुके हैं। शुक्रवार को दशहरे के उपलक्ष्य में भगवानपुर के पुराने स्कूल परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन कार्यक्रम में वे अपने भाई और बेटे के साथ शामिल हुए थे। प्रतिमा को विसर्जित करने वे लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम सोनवाही के सेमरा तालाब पहुंचे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। सूत्रों के अनुसार, हमले की सूचना दिलीप धर को समय रहते मिल गई थी।
एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि सेमरा तालाब के पास 15-20 युवक उन्हें नुकसान पहुंचाने की नीयत से खड़े हैं। इस पर दिलीप धर ने तत्काल पुलिस को फोन कर सूचना दी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। जैसे ही वे विसर्जन स्थल की ओर बढ़े, हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और लाठी, डंडे, बेसबॉल स्टिक और अन्य हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
झूठी रिपोर्ट कराने की कोशिश
घटना के बाद दिलीप धर, उनका बेटा और भाई किसी तरह थाने पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही हमलावर गांधीनगर थाना पहुंच चुके थे और वहां उन्होंने दिलीप धर के खिलाफ ही झूठी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। जैसे ही पुलिस ने लहूलुहान हालत में दिलीप धर को देखा, उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई शुरू की गई।
भाई-बेटे पर भी हमला
दिलीप धर को पिटते देख उनके भाई राजेन्द्र धर और बेटा बिपेश धर बीच-बचाव करने आए,लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। तीनों को बुरी तरह पीटने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। जान बचाने के लिए घायल दिलीप धर,उनके भाई और बेटे ने पास के एक धान के खेत में जाकर छुपकर जान बचाई।
गंभीर रूप से घायल,13 टांके लगे
हमले में दिलीप धर के सिर में गहरी चोटें आई हैं। मेडिकल जांच में उनके सिर पर 8 और चेहरे पर 5 टांके लगाए गए हैं। वहीं उनके भाई को भी सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। बिपेश धर को भी हल्की चोटें लगी हैं। सभी को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कई स्थानीय नेता अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
गांधीनगर पुलिस ने इस मामले में विशाल मजमुदार, अमर पांडेय, दिलीप बोस, विशाल घोष, पवन विश्वास सहित अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत नामजद एफआईआर दर्ज की है। प्रारंभिक जांच में हमले का कारण दुर्गा पूजा समिति में वर्चस्व की रंजिश बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
घटना से पहले दिलीप धर ने संभावित हमले की आशंका जताते हुए पुलिस को फोन कर जानकारी दी थी, इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। अगर समय रहते पुलिस पहुंचती तो इतनी बड़ी घटना को रोका जा सकता था। इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों और कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई है।
राजनीतिक तनाव और बढ़ा
इस हमले के बाद भगवानपुर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। राजनीतिक दलों में आपसी रंजिश के चलते स्थिति और बिगडऩे की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।


Share

Check Also

रायपुर@चैतन्य बघेल 12 नवंबर तक जेल में ही रहेंगे,रिमांड बढ़ी

Share रायपुर,21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल …

Leave a Reply