दुर्ग@सरकारी नौकरी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी,4 आरोपी गिरफ्तार

Share


दुर्ग,04 अक्टूबर 2025। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की वसूली करने और फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने वाले चार आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। यह मामला खाद निरीक्षक, पर्यवेक्षक, चपरासी जैसे पदों के लिए जाली नियुक्ति आदेश बनाने और लोगों को ठगने से संबंधित है। प्रार्थी दीपेश कुमार निषाद (26 वर्ष) निवासी महमरा ने 2 अक्टूबर 2025 को थाना पुलगांव (अंजोरा) में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनके गांव के मनोज साहू अपने साथी मुकेश वर्मा और भांजे रजत वर्मा के साथ मिलकर खाद निरीक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रकम वसूल रहे थे। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उनसे नौकरी दिलाने के लिए चार लाख रुपए की मांग की और दो लाख रुपए नगद तथा शेष ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर लिए। इसके साथ ही आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति आदेश व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर विश्वास दिलाया कि नौकरी सुनिश्चित हो गई है।


Share

Check Also

रायपुर@चैतन्य बघेल 12 नवंबर तक जेल में ही रहेंगे,रिमांड बढ़ी

Share रायपुर,21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल …

Leave a Reply