लाखों के विकास राशि पर हाथ साफ करने वाले सरपंच-सचिव ने लाखों डकारे
खड़गवां,03 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत खड़गवां अंतर्गत पैनारी ग्राम पंचायत जहां के वर्तमान सरपंच पत्नी सावित्री बाई के तत्कालीन सरपंची कार्यकाल में शातिर सचिव रहीम अली के सांठगांठ से भ्रष्ट्राचार का तांडव किया गया और ग्राम विकास की राशि से निज विकास को दिलेरी से प्राथमिकता देने के मामले में अव्वल रहने वाले जिम्मेदारों की करतूतों ने इस पंचायत को सुर्खियों में ला खड़ा कर दिया है। सरकारी धन को बपौती समझ हेराफेरी करने वाले यहां के सरपंच सचिव के शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित में अनुविभागीय अधिकारी खड़गवां से किया गया है।
जिसमें तात्कालिक सरपंच एवं सचिव के द्वारा पंद्रह वे वित्त की राशि का ग्राम पंचायत से आहरण कर अनाप सनाप तरीके से राशि का दुरुपयोग किया गया है। ग्राम पंचायत पैनारी में बिना कार्य किए राशि आहरण किया गया है। राशि का दुरुपयोग बोर खनन एवं प्रतिस्थापन कार्य नहीं हुआ है और राशि 88.820/-रूपये आहरण दिनांक 4/8/25 को किया गया है। ग्राम पंचायत पैनारी भवन पुताई लेखन का कार्य की राशि दिनांक 10/9/25 बोर खनन कार्य हैंडपंप का भुगतान राशि 180000/-पीडीएस भवन मरम्मत कार्य की राशि 49000/- रूपए इस तरह ग्राम पंचायत पैनारी के कई कार्यों का भुगतान बिना कार्यों कर राशि आहरण किया गया है।
ऐसे में पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि भ्रष्ट्राचार की जांच या कार्यवाही मामले में प्रशासनिक उदासीन रवैया को लेकर आखिर राज क्या है?
संविधान में ग्रामीण अंचलों के विकास एवं बिगड़ी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पंचायत राज अधिनियम का गठन किया गया। जिसमें साल में 3 से 4 बार ग्राम सभा एवं मासिक बैठक का प्रावधान बनाया गया है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत की ग्राम सभा मे पंच, सरपंच,उपसरपंच एवं सचिव मुख्य रूप से उपस्थित रहते है, साथ ही पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण भी इसका हिस्सा होते है। और ये सभी लोग मिलकर पंचायत के विकास की योजनाएं बनाते है और अपनी सहमति देते है। वहीं ग्राम पंचायत में विकास के रूप में होने वाले निर्माण कार्यों में लगने वाले सभी बिलों की पारदर्शिता के लिए मासिक बैठक का आयोजन भी किया जाता है ताकि विकास एवं निर्माण की राशि मे किसी भी प्रकार का भ्रष्ट्राचार ना हो सके। इसमें निर्माण कार्यों से संबंधित जो बिल लगाया गया है, उनकी जांच पड़ताल किया जाता है कि बिल सही है या फर्जी और जब पंचायत के सभी प्रतिनिधियों की सहमति होती है तब सरपंच व सचिव द्वारा उन बिलों का भुगतान पंचायत राशि से कराया जाता है। जो त्रिस्तरीय पंचायत राज अधिनियम में स्पष्ट रूप से लिखा है,पर ग्राम पंचायत पैनारी में पंचायत राज अधिनियम की धज्जियां उड़ाने में माहिर ग्राम पंचायत पैनारी में फर्जी बिलों से लाखों की राशि आहरण कर दुरूपयोग किया जा रहा है। इस कार्य में सरपंच एवं सचिव द्वारा किए गए भ्रष्ट्राचार की लम्बी लिस्ट है। सरपंच सचिव के मिलीभगत के परिणामस्वरूप ग्राम पंचायत में अनगिनत भ्रष्ट्राचार से पैनारी पंचायत का विकास काफी पीछे चला गया है। यदि तमाम राशि आहरण से संबंधित कार्यों सहित विभागीय मौका जांच किया जाए तो बड़े भ्रष्ट्राचार का खुलासा हो सकता है। लेकिन इस मामले में अधिकारियों के उदासीन रवैये को लेकर यहां के ग्रामीणों का कहना है कि बहती गंगा में तो सब हाथ धोते है मगर भ्रष्ट्राचार की इस गंगा में सरपंच- सचिव ने आराम से डुबकी लगाई है? स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी तत्काल जांच कर सरपंच के बर्खास्त करने की मांग की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur