अंबिकापुर,03 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। विजयादशमी का पावन पर्व हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया गया। सरगुजा महाराजा टीएस सिंहदेव द्वारा पारंपरिक शस्त्र पूजा और आम जनता के लिए पैलेस के पट खोले जाने पर हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे। लेकिन इस उत्सव की खुशी उस समय फीकी पड़ गई जब चार महिलाएं भीड़-भाड़ के बीच चोरों का शिकार बन गईं। उनके गले से सोने के गहने पार कर लिए गए। पहली तीन घटनाएं सरगुजा पैलेस परिसर में हुईं,जहां दर्शन के लिए पहुंची गंगापुर,बौरीपारा और लुंड्रा क्षेत्र की महिलाएं शिकार बनीं। चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर गंगापुर नालापारा निवासी सविता देवी पति सहेंद्र विश्वकर्मा के गले से करीब 35 हजार रुपये का सोने का मंगलसूत्र,बौरीपारा निवासी चंपा देवी पति रामजी राम सोनी के गले से 70 हजार रुपये का लॉकेट, और लुंड्रा निवासी शांति देवी पति शंकर सोनी के गले से 70 हजार रुपये का मंगलसूत्र पार कर दिया। महिलाओं को जब चोरी का पता चला, तब तक चोर मौके से फरार हो चुके थे। इसके बाद पीडि़त महिलाएं अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचीं और अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराईं। इसी दिन की एक और घटना शहर के अग्रसेन चौक स्थित दुर्गा पंडाल की है। यहां भगवानपुर निवासी प्रभावती विश्वास अपने बेटे पार्थप्रीतम विश्वास और अन्य परिजनों के साथ माता के दर्शन करने आई थीं।
दर्शन के बाद जब वे भंडारे का प्रसाद लेने लाइन में लगी थीं, तभी किसी ने उनके गले से 45 हजार रुपये की सोने की चेन चुरा ली। जब प्रभावती को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर पंडाल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक महिला संदिग्ध रूप से प्रभावती के गले से चेन निकालते हुए दिखाई दी। अब पुलिस उसी आधार पर महिला की पहचान और तलाश में जुटी हुई है। चारों मामलों में पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। सरगुजा पैलेस और दुर्गा पंडाल जैसी भारी भीड़ वाली जगहों पर इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि त्योहारों के दौरान भीड़ में अपने कीमती सामानों व गहनों को लेकर विशेष सतर्कता बरतें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें। दशहरे जैसे शुभ अवसर पर लगातार इस तरह की चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की चूक को उजागर करता है,बल्कि आम जनता में भय का माहौल भी पैदा करता है। अब देखना होगा कि पुलिस इन मामलों में कितनी जल्दी आरोपियों को पकड़ पाती है और पीडि़त महिलाओं को न्याय दिला पाती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur