मनेन्द्रगढ़ /भरतपुर 01 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। एमसीबी जिला के भरतपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत ओहनिया में 30 सितम्बर की रात जोरदार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से बाड़े में मौजूद 11 नग मवेशी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ओहनिया के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी पूरन सिंह पिता भवन सिंह के बाड़े में मौजूद 9 मवेशीयों की वही दल प्रताप सिंह पिता अतिबल सिंह की 2 मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे कुल 11 नग मवेशी की मौत हो गई। वहीं किसान परिवार मरे हुए मवेशियों के मुआवजे की मांग प्रशासन से कर रहा है। क्योंकि यह किसान परिवार का जीवनयापन इन्हीं मवेशियों से हो रहा था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur