जन्मदिवस विशेष:
स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, समर्थक व मीडिया प्रतिनिधि ने उपलब्धि को साझा किया जन्मदिवस पर।
छत्तीसगढ़ के सबसे कद्दावर मंत्रियों में हैं शुमार श्याम बिहारी जायसवाल
श्याम बिहारी जायसवाल छत्तीसगढ़ के अन्य मंत्रियों की अपेक्षा दौर में भी सबसे अव्वल
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मना
नवरात्रि के अंतिम दिन पूरे विधानसभा क्षेत्र में उमड़ा जनसैलाब, मां महामाया के दरबार में शीश नवाकर लिया आशीर्वाद

01 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। अविभाजित कोरिया वर्तमान में नवीन जिले एमसीबी के खड़गवां विकासखंड के रतनपुर ग्राम में 1 अक्टूबर 1976 को जन्मे श्याम बिहारी जायसवाल आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के छठवें स्वास्थ्य मंत्री हैं और भाजपा के चौथे स्वास्थ्य मंत्री, एक छोटे से गांव में जन्मे श्याम बिहारी जायसवाल छत्तीसगढ़ के छठवें स्वास्थ्य मंत्री होंगे ऐसा किसी को भी अंदाजा नहीं था,लेकिन आज वह छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में सबसे बड़े मंत्रियों में अपना नाम शुमार करते नजर आते हैं, मंत्री बनने के बाद यह उनका दूसरा जन्मदिवस अवसर है जिसमें उनका भव्य जन्मदिवस मनाया गया, सुबह से शाम तक उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए,अब क्या यह उन ऊंचाइयों तक पहुंच चुके हैं जहां तक पहुंचना था या फिर इससे भी ऊपर की ऊंचाई यह छूने की काबिलियत रखते हैं? अब यह तो आगे आने वाला इनका कार्यकाल व समय बताएगा, अभी की स्थिति में उनके सामने उनके विरोधी पस्त हैं, उनके सामने सिर उठाने तक की उनके विरोधियों के पास हिम्मत नहीं बची है,जिन्हें उनके सामने आगामी चुनाव लड़ना है वह विधानसभा को छोड़कर बाहर निकल चुके हैं,बीच में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वह आए थे और ऐसी करारी हार उन्हें मिली कि वह अपने ही गृह वार्ड से चुनाव हार गए,उसके बाद फिर वह क्षेत्र से दूरी बना लिए , ऐसा लग रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव उनका अंतिम चुनाव था। नवरात्र के अंतिम दिन,1 अक्टूबर को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का जन्मोत्सव पूरे विधानसभा क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। बीती रात से ही उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा। सुबह सबसे पहले श्री जायसवाल ने अपने परिवार के बीच जन्मदिवस मनाया और जन्मदायिनी माता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद खड़गवां स्थित मां महामाया मंदिर चनवारी डांड पहुंचे और जगत जननी के चरणों में शीश नवाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में ही केक काटा गया और भक्तों के बीच फल वितरण किया गया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी, बेटी और परिवारजन साथ में मौजूद रहे।

अस्पतालों और रक्तदान शिविर में भी मनाया गया जन्मोत्सव
खड़गवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ के नेतृत्व में मरीजों को फल और कंबल बांटकर जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं चिरमिरी जिला अस्पताल में सीएचएमओ डॉ. अविनाश खरे के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इस मौके पर मेडिकल स्टाफ और आमजन ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अस्पताल प्रबंधन ने मंत्री जी को माता रानी की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की।

जगह-जगह स्वागत, जनता का उमड़ा सैलाब
जन्मोत्सव कार्यक्रम विधानसभा के विभिन्न हिस्सों – चिरमिरी, खड़गवां, मनेंद्रगढ़ और झगराखांड में पूरे दिन और आधी रात तक चलता रहा। जनता ने हल्दीबाड़ी के यातायात चौक, ग्राम पंचायत दुबछोला, ग्राम पंचायत बरदर, ग्राम पंचायत देवाडांड, ग्राम पंचायत मेंड्रा, ग्राम पंचायत कोड़ा, ग्राम पंचायत भौता, ग्राम पंचायत पाराडोल, नगर पंचायत लेदरी, नगर पंचायत झगराखांड, मनेंद्रगढ़ के खेड़िया टॉकीज तिराहा, भूपेंद्र क्लब पानी टंकी, हरियाणा भवन, चिरमिरी के जीएम कॉम्प्लेक्स, नगर निगम पार्क, अंबेडकर चौक कोरिया, शनिचरी मार्केट, गुरुद्वारा कॉम्प्लेक्स और बड़ा बाजार, छोटा बाजार लाहिडी पीजी ग्राउंड चिरमिरी सहित अनेक जगहों पर फूलमालाओं और केक के साथ मंत्री जी का स्वागत किया।

जन्मदिवस अवसर पर पहुंचे चनवारीडांड महामाया मंदिर,माता का लिया आशीर्वाद
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने जन्मदिवस के दिन हर वर्ष की भांति चनवारीडांड महामाया मंदिर पहुंचे और माता महामाया का दर्शन कर उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस वर्ष स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिवस के दिन शारदेय नवरात्रि की नवमी तिथि भी थी इस कारण मंदिर में भक्तों का तांता भी लगा था,सभी ने स्वास्थ्य मंत्री को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रदान की,स्वास्थ्य मंत्री ने महामाया मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना उपरांत दिन की शुरुआत की और उन्होंने माता के आशीर्वाद उपरांत विभिन्न अन्य कार्यक्रमों में जाने के लिए प्रस्थान किया।

अस्पताल में मनाया गया स्वास्थ्य मंत्री का जन्मदिवस
स्वास्थ्य मंत्री का जन्मदिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में भी मनाया गया,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम में शिरकत की और इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारियों ने उनके जन्मदिवस अवसर पर उन्हें बधाईयां प्रदान की, स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से भी मुलाकात की और उनके जल्द स्वास्थ्य होने की उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य केंद्र के कार्यक्रम के पश्चात चिरमिरी के लिए रवाना हुए जहां उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होना था। स्वास्थ्य मंत्री का जन्मदिवस जिला चिकित्सालय एमसीबी चिरमिरी में भी मनाया गया जहां आयोजित जन्मदिवस कार्यक्रम में वह उपस्थित हुए और जहां उन्हें जिला अस्पताल के अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी और स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से भेंट कर उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं प्रदान की

मेरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित,जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही आज दिवस मेरा संकल्प,श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने जन्मदिवस के दिन यह संकल्प लिया कि उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य और लक्ष्य एकमात्र है कि वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहते हैं,उन्होंने कहा कि मेरा जीवन जनता के लिए ही समर्पित रहा है जो आगे भी रहेगा,पहले जिम्मेदारी क्षेत्र की जनता तक थी वर्तमान में सरकार और मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश की जनता की स्वास्थ्य जिम्मेदारी प्रदान की है जो बड़ी जिम्मेदारी है और जिसे अच्छी तरह निभाना ही मेरा कर्तव्य है,स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा विभाग है और इस विभाग में चुनौतियां हर पल हैं फिर भी वह हर चुनौती से निपटने तैयार रहते हैं और आगे भी तैयार रहेंगे,स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि निर्वाचित होकर जनप्रतिनिधि बनना एक अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ जुड़ने का काम है,हर पल जनता की हर जरूरत के लिए उनके सहयोग के लिए उनकी सहायता के लिए खड़े रहने का नाम ही निर्वाचित होना है,मुझे अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी का एहसास है और कोई निराश नहीं होगा यह मेरा वादा है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने वाले हैं,उपलब्धियां उनकी अभी तक की यह हैं
- साय सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने श्याम बिहारी जायसवाल, लगभग दो सालों में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी को दी सौगातें।
- रेल, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य में नए आयाम, अमृत जल मिशन से हर घर नल तक पानी की योजना।
- संघर्ष से नेतृत्व तक: भाजपा संगठन से उठकर राज्य की राजनीति में नई पहचान बनाई।
राजनीतिक सफर और शिक्षा
श्याम बिहारी जायसवाल का जन्म 1 अक्टूबर 1976 को हुआ। वे छात्र राजनीति से सक्रिय रहे और धीरे-धीरे भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक जिम्मेदारियाँ निभाते हुए आगे बढ़े। शिक्षा से जुड़े होने के कारण युवाओं में लोकप्रिय चेहरा बने। लगातार जनसंपर्क और संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने से 2023 में मनेंद्रगढ़ विधानसभा से विधायक चुने गए। 2025 में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया।
भाजपा में योगदान
लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे। प्रदेश संगठन में कई दायित्वों का निर्वहन किया। युवाओं को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। सामाजिक सरोकारों और जनहित कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे।
मंत्री बनने के बाद उपलब्धियाँ (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी क्षेत्र)
रेल कनेक्टिविटी नागपुर-चिरमिरी नई रेल लाइन व हाल्ट परियोजना को लेकर केंद्र से बजट स्वीकृति।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया छह गांवों में प्रारंभ। यह परियोजना क्षेत्र को नए औद्योगिक और पर्यटन अवसरों से जोड़ेगी।
सड़क विकास
चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ साजा पहाड़ सड़क चौड़ीकरण व उन्नयन कार्य ?
40.56 करोड़ की लागत से शुरू।
लगभग 17.40 किमी लंबी सड़क क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नया आयाम देगी।
पेयजल और ग्रामीण विकास
अमृत जल मिशन योजना के अंतर्गत 184 करोड़ की लागत से बड़ी पानी की टंकी निर्माणाधीन।
हर घर नल योजना से चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ में जल संकट का स्थायी समाधान।
ग्रामीण अंचलों में सड़क,बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर जोर।
शिक्षा और स्वास्थ्य पहल
- उद्यानिकी महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आयुर्वेद कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, मनोचिकित्सक महाविद्यालय की स्थापना और निर्माण की दिशा में पहल।
- जिला अस्पताल का उन्नयन और मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया पर काम जारी।
- आडिटोरियम और नालंदा की तर्ज पर स्मार्ट लाइब्रेरी व क्लासेज की योजना तैयार।
जीवनशैली और व्यक्तिगत छवि
सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले श्याम बिहारी जायसवाल जनता के बीच जनप्रिय और सहज नेता माने जाते हैं। स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए भी वे लगातार जनता से जुड़े रहते हैं और समस्याओं का समाधान करने के लिए उपलब्ध रहते हैं। उनके कामकाज की शैली में पारदर्शिता, जवाबदेही और विकास केंद्रित दृष्टिकोण साफ दिखाई देता है।
छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से अब तक के स्वास्थ्य मंत्रियों की सूची इस प्रकार है:
श्री श्याम बिहारी जायसवालः दिसंबर 2023 से वर्तमान तक।
पार्टीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
श्री टी. एस. सिंह देवः दिसंबर 2018 से दिसंबर 2023 तक।
पार्टीः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
श्री अजय चंद्राकरः दिसंबर 2013 से दिसंबर 2018 तक।
पार्टीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
श्री अमर अग्रवाल: 2008 से दिसंबर 2013 तक।
पार्टीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
श्री कृष्णमूर्ति बांधी: 2003 से 2008 तक।
पार्टीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
डॉ. रेणु जोगीः नवंबर 2000 से दिसंबर 2003 तक।
पार्टी: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
निष्कर्ष
श्याम बिहारी जायसवाल ने राजनीति में कदम रखने के बाद हमेशा जनता के बीच रहकर कार्य किया। साय सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद उन्होंने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी क्षेत्र को रेल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी महत्वपूर्ण सौगातें दीं। उनके जन्मदिवस पर यह कहना उचित होगा कि आने वाले समय में वे न सिर्फ अपने क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश के लिए विकास की नई दिशा तय करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur