रायपुर,30 सितम्बर 2025। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के 11 आईएएस और 2 आईपीएस अफसरों को बिहार चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
सभी अफसरों को 3 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया गया है। इन सभी के साथ आयोग इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेटसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट सेंटर में बैठक होगी। निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित पत्र में लिखा है कि बिहार विधानसभा के आगामी आम चुनाव और उपचुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग मीटिंग के बारे में जानकारी दी गई है। पत्र में कहा गया है कि सूची में शामिल सभी 11अधिकारियों को समय पर ब्रीफिंग मीटिंग में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। आयोग ने यह भी कहा है कि अनधिकृत अनुपस्थिति को आयोग द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा और इसके परिणामस्वरूप अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जा सकती है। अधिकारियों को ब्रीफिंग मीटिंग की सूचना 24 घंटे के भीतर उचित स्वीकृति के साथ देनी होगी और एक पुष्टि रिपोर्ट लिखित में आयोग को भेजनी होगी। जिन अफसरों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, उनमें अब्दुल कैसर हक,शम्मी आबिदी,भीम सिंह, शिखा राजपूत तिवारी, धर्मेश साहू,पीएस एल्मा,सारांश मित्तर, पुष्पेन्द्र मीणा,तारण प्रकाश सिन्हा, विनीत नंदनवार और रितुराज रघुवंशी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ कैडर के दो आईपीएस डी रविशंकर और गिरजा शंकर जायसवाल को भी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur