बैकुंठपुर,29 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया का चुनाव सोमवार को मनोनयन प्रक्रिया से सम्पन्न कराए जाने के बाद विवादों में घिर गया है। क्लब के अधिकांश फाउंडर मेंबर और पदाधिकारियों ने इस चुनाव को असंवैधानिक बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि यह पूरी तरह से मनमानी प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य पद पर बने रहने की हठ है।
आरोप है कि बीते तीन वर्षों से क्लब पर तत्कालीन अध्यक्ष काबिज थे। मतपत्रों से आखिरी बार चुनाव २६ जनवरी २०२२ को हुआ था, जिसका कार्यकाल ६ अगस्त २०२५ को समाप्त हो गया। इसके बावजूद अध्यक्ष पद नहीं छोड़ा गया और अब बिना किसी फाउंडर मेंबर और पदाधिकारियों की सहमति के मनोनयन के जरिए चुनाव कर लिया गया।
विरोध कर रहे सदस्यों ने कहा कि जिन लोगों को आपत्ति थी, उन्हें इस प्रक्रिया से दूर रखा गया और बुलाया भी नहीं गया। इससे स्पष्ट है कि विवाद से बचने के लिए मनमाने तरीके से चुनाव कराया गया। इस संबंध में उप संचालक फर्म एवं सोसायटी अंबिकापुर को शिकायत की गई है, जहां जांच जारी है।
वहीं, विरोधी पक्ष का कहना है कि वैधानिक और पारदर्शी चुनाव की प्रक्रिया दीपावली के बाद संपन्न कराई जाएगी। साथ ही वर्तमान में हुए मनमाने चुनाव को न केवल अमान्य घोषित किया जाएगा, बल्कि औपचारिक शिकायत के साथ विरोध भी दर्ज कराया जाएगा।
अब यह मामला क्लब में दो गुटों के बीच खींचतान का रूप ले चुका है और आने वाले दिनों में विवाद और गहराने के आसार हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur