हरदोई,29 सितम्बर 2025 (ए)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस उपाधीक्षक अंकित मिश्र ने बताया कि सुरसा थानाक्षेत्र के भीठा गांव निवासी संदीप (26) के तीन वर्षीय बेटे कार्तिक का सोमवार को हरदोई के बाबा मंदिर में मुंडन संस्कार कार्यक्रम था। मुंडन संस्कार धूमधाम से करने के बाद दोपहर तीन बजे सभी लौट रहे थे। संदीप(32) अपनी बाइक पर पत्नी संगीता (28) बहन मोनी (27), साले संतराम (30) और भांजे आशू (10) को बैठाकर जा रहा था। कार्तिक अन्य रिश्तेदार के साथ था। हरदोई के बिलग्राम हाई-वे पर सुरसा तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि तभी बिलग्राम की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए हाई-वे किनारे खाई में चला गया। हादसे में बाइक सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। एसडीएम सदर सुशील मिश्रा,सीओ सिटी अंकित मिश्रा व सुरसा पुलिस ने पिकअप व बाइक को कब्जे में लिया है।सीओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।
फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur