-संवाददाता-
सूरजपुर,29 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान-आदि कर्म योगी अभियान अंतर्गत जिला सूरजपुर में 284 ग्राम पंचायतो का चिन्हांकन किया गया है, जिसमें सूरजपुर विकासखंड से-34 रामानुजनगर विकासखंड से-41 प्रेमनगर विकासखंड से -28 भैयाथान विकासखंड से-25 ओड़गी विकासखंड से- 46 प्रतापपुर विकासखंड से-110 ग्राम पंचायतें चिन्हांकित है,वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आदि सेवा पर्व /सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक जिले के सभी चिन्हांकित ग्राम पंचायतो में चलाया जा रहा है, जिसमें जन जागरूकता से सभी चिन्हांकित ग्राम पंचायतो हेतु एक वृहद विजन एक्शन प्लान 2030 तक के लिए कार्य योजना तैयार किया जा रहा है ! जिसमें ग्राम पंचायत के मूलभूत सुविधाओं सड़क, बिजली, पानी, रोजगार मूलक कार्य एवं सांस्कृतिक कार्य व अन्य कार्यों हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में आदि कर्मयोगी, आदि साथी आदि सहयोगियों के साथ ग्रामीण जन एवं लाइन डिपार्टमेंट के सभी अधिकारी कर्मचारी के साथ मिलकर रोड मैप तैयार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में ट्रांसिट वॉक कर ग्राम पंचायत के भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार अच्छा से अच्छा विजन एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा दिए गए हैं। जिससे अनुपालन में लगातार आदि सेवा केंद्रों मे बैठक लेकर जनहित व मूलभूत सुविधाओं पर केंद्रित विलेज एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। इससे पूर्व में धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान अंतर्गत एक माह तक लगातार क्लस्टर ग्रामो में शिविर लगाकर हितग्राही मूलक योजनाओं एवं आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड,महतारी वंदन,सामाजिक सहायता पेंशन, इत्यादि सुविधाओं के लिए शिविर लगाकर संतृप्त करने की पहल गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur