
अंबिकापुर,सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता अब अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुकी है। शहर का गांधी स्टेडियम मंगलवार 30 सितंबर को एक ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनेगा, जब दो दिग्गज टीमें—ट्राइबल टाइगर अंबिकापुर और सरगुजा 11 अंबिकापुर—फाइनल में आमने-सामने होंगी। यह बहुप्रतीक्षित मैच दोपहर 2ः30 बजे से खेला जाएगा, जिसका इंतजार खेल प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। फाइनल में पहुंचने के लिए सरगुजा 11 ने सोमवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। सरगुजा 11 अंबिकापुर और फाइटर क्लब मेंडराखुर्द के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में खेल की शुरुआत से ही आक्रामक रुख देखने को मिला। मैच के तीसरे ही मिनट में सरगुजा 11 ने गोल कर 1-0 की बढ़त बना ली। हालांकि कुछ ही देर बाद मेंडराखुर्द की टीम ने बराबरी का गोल दाग दिया और मैच में रोमांच बढ़ गया। दूसरे हाफ में सरगुजा 11 ने अपने छोटे-छोटे पास और शानदार तालमेल के दम पर खेल का पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया। टीम ने लगातार तीन गोल दागकर विपक्षी टीम को संघर्ष करने का कोई मौका नहीं दिया। अंततः सरगुजा 11 ने यह मुकाबला 4-1 से जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। इस जीत में गोलकीपर फलेन का अहम योगदान रहा, जिन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
		 
					
				