कोरबा/रायपुर,28 सितम्बर 2025। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कोरबा में छापेमारी कर नक्सली रामा इच्छा को गिरफ्तार किया है। रामा कोयला खदान में मजदूर था और मजदूर संगठनों के जरिए नक्सलियों को फंडिंग में मदद करता था। वह रायपुर से पकड़े गए नक्सली दंपति जग्गू कुरसम और कमला कुरसम के संपर्क में था, जिन्हें 23 सितंबर को चंगोराभाठा,रायपुर से गिरफ्तार किया गया था। रामा को गिरफ्तार करने के बाद बिलासपुर एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। जग्गू और कमला भैरमगढ़ डिवीजनल कमेटी व एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे, जो रायपुर में छिपकर फर्जी दस्तावेजों के जरिये रह रहे थे। एसआईए की जांच में शहरी नक्सली नेटवर्क का खुलासा हुआ। राजधानी से नक्सली दंपति के गिरफ्तार होने के बाद इनके शहरी नेटवर्क को लेकर जांच एजेंसियों ने जांच शुरू की तो कई चैकान वाले खुलासे हुए। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में नक्सली आम लोगों के बीच रहकर नक्सली फंडिंग में मदद कर रहे है। इसी कड़ी में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कोरबा में छापामार कार्रवाई कर रामा इच्छा नामक नक्सली को गिरफ्तार किया है। रामा के किन से संपर्क थे इसकी जानकारी जुटा कर कोरबा में और संदिग्धों की तलाश जारी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur