कांकेर28 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर जवानों ने रविवार को 3 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में 2 पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल है। कांकेर-धमतरी बॉर्डर के तियारपानी के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। कांकेर एसपी कल्याण एलिसेला ने इसकी पुष्टि की है।
मिली जानकारी के मुताबिक जवानों ने मौके से तीनों नक्सलियों के शव स्रुक्र, थ्री नॉट थ्री राइफल और 12 बोर बंदूक बरामद किया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान सीतानदी एरिया कमेटी का कमांडर श्रवण, नगरी एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर राजेश और सहयोगी बसंती के रूप में हुई है। कांकेर एसपी के मुताबिक कमांडर सरवन मडकम पर 8 लाख, डिप्टी कमांडर राजेश उर्फ राकेश हेमला पर 5 लाख और बसंती कुंजाम पर 1 लाख का इनाम था। तीनों नक्सलियों के शवों को जवान ट्रक से कांकेर जिला मुख्यालय लेकर आ रहे हैं। ये कार्रवाई कांकेर डीआरजी, बीएसएफ और गरियाबंद पुलिस ने की है। दरअसल, कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र के तियारपानी के जंगलों में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सूचना के आधार पर कांकेर डीआरजी, बीएसएफ और गरियाबंद पुलिस सर्च ऑपरेशन पर निकली थी,तभी जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। दोनों ओर से फायरिंग में तीन नक्सली मारे गए। आशंका जताई जा रही है कि जंगल में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं। इलाके में रुक-रुककर फायरिंग जारी है।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				