
अंबिकापुर,27 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। शारदीय नवरात्र चल रहा है। चारो तरफ भक्ति-भाव का माहौल है। पूजा पंडालों, विभिन्न समितियों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस बीच पारंपरित नृत्य गरबा व डांडिया न हो तो शारदीय नवरात्र फिकी रह जाती है। इसी लिए पिछले कुछ वर्षों से बड़े शहरों की तरह अंबिकापुर में भी डांडिया व गरबा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी विभिन्न आयोजकों द्वारा डांडिया व गरबा का आयोजन किया गया है। गरबा व डांडिया का 27 सितंबर को पहला आयोजन होटल पर्पल आर्किड में कलाकार एल्विस यादव का होने वाला था, लेकिन कार्यक्रम से पूर्व कलाकार एल्विस यादव को विरोध का सामना करना पड़ा। शहर के हिन्दू संगठन के कुछ लोगों ने जमकर विरोध किया। एल्विस यादव व उनके मैनेजर की गाड़ी पर हिन्दू संगठन के लोग झपट पड़े। संगठन के लोगों ने विवादित कलाकार बताते हुए सांपों के जहर का तस्करी करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताते हुए खिलाफ में नारोबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। पुलिस बल हिन्दू संगठन के लोगों को रोकने की कोशिश भी की लेकिन नहीं माने। इस स्थिति में कालाकार एल्विस कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पाए और वे सीधे बस स्टैंड की ओर निकल गए। 27 सितंबर को डांडिया का आयोजन पर्पल ऑर्किड में किया गया था। जिसका आयोजक होटल संचालक मुकेश अग्रवाल हैं। इनका कहना है कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार पिछले एक माह से चल रहा है। कार्यक्रम नजदीक आने पर हिन्दू संगठन द्वारा एल्विस यादव का विरोध किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए एल्विस को 20 लाख रुपए दिए हैं। ये रुपए हमे वापस मिल जाए। हम सिंपल डांडिया कराकर शहर के लोगों का इंटरटेरमेंट करा लेंगे, मुझे एल्विस से कोई मतलब नहीं है। 27 सितंबर को यूट्यूबर कलाकार एल्विस यादव व 28 सितंबर को बॉलीवुड कलाकार अंजलि अरोड़ा का कार्यक्रम होना है। इन दोनों कलाकारों को लेकर शहर के हिन्दू संगठन के लोगों ने विरोध जताया है। हिन्दू संगठन का कहना है कि एल्विस यादव पर सांपों के ज़हर की तस्करी से जुड़े होने व अंजलि अरोड़ा अश्लिल कलाकार है।
इस लिए अपने श्हर में ऐसे कलाकारों को कार्यक्रम नहीं होने देंगे। इस संबंध में संगठन के लोगों ने 26 सितंबर को एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur