रायपुर@गणपति स्टील संचालकों पर 78 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप,मामला दर्ज

Share


रायपुर26 सितम्बर 2025। थाना उरला क्षेत्र में संचालित सार्थक इस्पात प्रा. लि. के संचालक सचिन गर्ग ने आर. आर. इंटरप्राईजेस के संचालक जसबीर आहलूवालिया और गणपति स्टील के संचालक खुशाल डोडेजा के खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज कराया है। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपीगण ने उसे कुल 223.96 टन बिलेट बेचे, जिसकी कुल लागत 1,03,06,640/- रुपये है, लेकिन अब तक शेष 78,06,640/- रुपये का भुगतान नहीं किया गया। सचिन गर्ग ने अपनी शिकायत में बताया कि गणपति स्टील के संचालक खुशाल डोडेजा उनके लंबे समय से परिचित रहे हैं और उन्हीं के माध्यम से आर. आर. इंटरप्राईजेस से व्यापार स्थापित हुआ। फरवरी 2024 में आर. आर. इंटरप्राईजेस ने 225 टन बिलेट का आर्डर दिया, जिसे सार्थक इस्पात प्रा. लि. ने क्रमिक रूप से पूरा किया। शुरुआती समय में आर. आर. इंटरप्राईजेस ने कुल 25,00,000/- रुपये का भुगतान किया ताकि प्रार्थी का भरोसा जीत सकें। इसके बाद शेष राशि 78,06,640/- रुपये का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया।


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply