रायपुर26 सितम्बर 2025। थाना उरला क्षेत्र में संचालित सार्थक इस्पात प्रा. लि. के संचालक सचिन गर्ग ने आर. आर. इंटरप्राईजेस के संचालक जसबीर आहलूवालिया और गणपति स्टील के संचालक खुशाल डोडेजा के खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज कराया है। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपीगण ने उसे कुल 223.96 टन बिलेट बेचे, जिसकी कुल लागत 1,03,06,640/- रुपये है, लेकिन अब तक शेष 78,06,640/- रुपये का भुगतान नहीं किया गया। सचिन गर्ग ने अपनी शिकायत में बताया कि गणपति स्टील के संचालक खुशाल डोडेजा उनके लंबे समय से परिचित रहे हैं और उन्हीं के माध्यम से आर. आर. इंटरप्राईजेस से व्यापार स्थापित हुआ। फरवरी 2024 में आर. आर. इंटरप्राईजेस ने 225 टन बिलेट का आर्डर दिया, जिसे सार्थक इस्पात प्रा. लि. ने क्रमिक रूप से पूरा किया। शुरुआती समय में आर. आर. इंटरप्राईजेस ने कुल 25,00,000/- रुपये का भुगतान किया ताकि प्रार्थी का भरोसा जीत सकें। इसके बाद शेष राशि 78,06,640/- रुपये का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				