मनेन्द्रगढ़,@पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने महिला एवं बाल विकास विभाग की संविदा भर्ती में घोटाला का लगाया आरोप

Share


तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी पर मनमानी का आरोप,कलेक्टर से जांच की मांग

मनेन्द्रगढ़,26 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। भरतपुर सोनहत विधानसभा के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई संविदा भर्ती को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपते हुए इस भर्ती प्रक्रिया को तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया महाघोटाला करार दिया है और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
क्या है पूर्व विधायक का आरोप
नवा बिहान योजना अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर, मिशन वात्सल्य के तहत चाइल्ड हेल्पलाइन और जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के संचालन, वहीं मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण केन्द्र में संविदा भर्ती की गई थी। इस भर्ती में तत्कालीन जिला अधिकारी शुभम बंसल द्वारा पद का दुरुपयोग कर मनमाने ढंग से चयन किया गया। गुलाब कमरों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती में कौशल परीक्षा और साक्षात्कार में अपने चहेतों को अधिक अंक दिए गए। फर्जी अनुभव और अन्य अमान्य प्रमाण पत्र धारकों को चयनित किया गया। जिले के योग्य स्थानीय बेरोजगार युवाओं की अनदेखी कर अन्य जिलों के उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाया गया।
संगठित महाघोटाला
पूर्व विधायक ने कहा…यह एक संगठित महाघोटाला है, जिसे पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी और तत्कालीन अधिकारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया गया। इससे जिले के सैकड़ों बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने कलेक्टर से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, कांग्रेस जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष अमोल सिंह, जिला कांग्रेस महामंत्री अज्जू रवि, सांसद प्रतिनिधि अमर सिंह और ओर अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply