अंबिकापुर@पीजी कॉलेज के दो छात्राओं को मिला राज्य स्तरीय एनएसएस पुरस्कार

Share


अंबिकापुर,26 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में इस वर्ष राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर की दो छात्राओं ने सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। सोन कुमारी सिंह एवं रेणु खलखो को वर्ष 2024-25 के लिए राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, उच्च शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारतीय दासन, आयुक्त डॉ. संतोष कुमार देवांगन, एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोत्री और राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. नीता बाजपेई सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरगुजा विश्वविद्यालय से जिला संगठक खेमकरण अहिरवार, कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार, डॉ. सृष्टि शेफाली मिंज, तथा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के एनएसएस समन्वयक एवं जिला संगठक भी मौजूद थे। समारोह में उपस्थित युवा स्वयंसेवकों ने उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया। सरगुजा विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं की इस सफलता पर कुलपति प्रो. प्रेम प्रकाश सिंह, कुलसचिव प्रो. शारदा प्रसाद त्रिपाठी एवं एनएसएस समन्वयक डॉ. एसएन पांडेय ने शुभकामनाएं दी है। प्राचार्य डॉ. स्नेह लता श्रीवास्तव ने भी छात्राओं को बधाई दी।


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply