अंबिकापुर@सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अम्बिकापुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Share


छात्र-छात्राओं ने विविध विषयों पर दिखाई कला की झलक भाजपा सरगुजा ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित


अंबिकापुर,26 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में भाजपा सरगुजा द्वारा भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता तथा महापौर श्रीमती मंजूषा भगत और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह की उपस्थिति में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में अंबिकापुर के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए ‘विकसित भारत’, ‘स्वच्छ भारत’, ऑपरेशन सिन्दूर, महिला सशक्तिकरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं महामहिम राष्ट्रपति का जीवन चरित्र, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मेक इन इंडिया जैसे विषयों पर अपनी कला प्रस्तुत की। सबने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल, संत हरकेवल,पुलिस लाइन,केदारपुर, सरस्वती शिशु मंदिर,उम्मीद की किरण सहित कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर भाजपा सरगुजा की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि आज बच्चों ने अपनी चित्रकला से ‘विकसित भारत’, ‘स्वच्छ भारत’ और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को जीवंत कर दिया। यह रचनात्मकता हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य की झलक है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि -हमारे छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और देशभक्ति देखकर गर्व की अनुभूति होती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं को समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक करती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो रहा है और इन बच्चों की कला उस दिशा में प्रेरणा देती है। मंच संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने किया और उन्होंने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, हरपाल सिंह भामरा, सभापति हरमिंदर सिंह, श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, राजकुमार बंसल, निलेश सिंह, संजय अग्रवाल, जनमेजय मिश्रा, इंदर भगत, विकास पांडे, श्रीमती मधु चौदहा, संतोष दास, रूपेश दुबे, कमलेश तिवारी, मनोज कंसारी,मयंक जायसवाल,श्रीमती श्वेता गुप्ता, श्रीमती ममता तिवारी, संजय सोनी, अजय प्रताप सिंह, श्रीमती नीलम राजवाड़े, प्रिया सिंह, धनंजय मिश्रा, जतीन परमार, प्रियंका चौबे, मार्कण्डेय तिवारी, रश्मि जयसवाल, सोनू तिग्गा, सीमा कश्यप, बबली नेताम, अनीश सिंह , अजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply