अंबिकापुर,२६ सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी के चौथे दिन के शुभारंभ के लिए नगर की प्रथम महिला महापौर-मंजूषा भगत,सभापति नगर निगम-श्री हरमंदिर सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता -श्रीमती वंदना दत्ता एवं सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। महापौर मंजूषा भगत ने इस चैतन्य झांकी का दर्शन कर बोली की मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा की यह चैतन्य देवियां जो अपलक झपकाए मूर्ति सामान बैठी हुई है इसका श्रेय ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा दिया जा रहा योगदान राजयोग मेडिटेशन को बताया। हरमिंदर सिंह साक्षात् चैतन्य देवियों का दर्शन को अद्भुत बताया यहां आकर हम अपने कर्म को सुधारते हैं मनुष्य दिन भर कर्म करता है परंतु सार तो प्रभु के चरणों में ही है। सामाजिक कार्यकर्ता वंदना दत्ता ने कहा कि आज समाज को आध्यात्मिक शिक्षा की बहुत जरूरत है इस आध्यात्मिक ज्ञान के द्वारा ही नौ देवियां ब्रह्मांड बनाने में अपना योगदान दे हमें जीवन दान देती हैं। ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने नवरात्रि अर्थात नौ देवियों के शक्तियों और गुणों के कर्तव्यों का यादगार बताया।अंत में सभी ने संस्था द्वारा निर्मित म्यूजियम का अवलोकन किया ।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				