बलरामपुर,26 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक-5 में उस समय अफरा-तफरी मच गई,जब एक मानसिक रूप से विचलित महिला अचानक 50 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई। सुबह के समय हुई इस घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित उतारने के प्रयास शुरू किए। महिला को नीचे लाने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी समझाइश और प्रयासों के बाद आखिरकार महिला को सकुशल नीचे उतार लिया गया।
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस के प्रयास की सराहना की. पुलिस ने महिला को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है और अक्सर ऐसी हरकतें करती रहती है. इस घटना के चलते पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा. वहीं, समय रहते कोतवाली थाना प्रभारी भूपेंद्र साहू के सहयोग व उनकी टीम की सूझबूझ सेमहिला को सुरक्षित बचा लिए जाने से किसी बड़े हादसे को टाला जा सका.
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				